काठमांडू, 19 जून । नेपाल के एक और सांसद ने भारत में नेपाल के राजदूत डा. शंकर शर्मा को नेपाल वापस बुलाने की मांग की है। नेपाल मजदूर किसान पार्टी (एनडब्ल्यूपीपी) के सांसद प्रेम सुवाल ने सोमवार को संसद में अपनी बात रखने के दौरान कहा कि अखंड भारत के नक्शे पर दिए बयान के कारण शर्मा को वापस बुलाया जाना चाहिए।
सांसद सुवाल ने डा. शर्मा के इस बयान पर आपत्ति जताई कि संसद भवन में रखे गए अखंड भारत के नक्शे का कोई असर नहीं होगा। सांसद ने मांग की कि डा. शर्मा को वापस बुलाया जाए, क्योंकि उन्होंने ऐसा बयान दिया है, जो कूटनीतिक मर्यादा से परे है। उन्होंने राजदूत शर्मा के इस बयान पर भी आपत्ति जताई कि चीन के बीआरआई का कर्ज 'कर्ज का जाल' है। शर्मा ने नेपाल के एक दैनिक समाचार पत्र को इंटरव्यू में कहा था कि नेपाल का भारत के साथ विशेष संबंध है।
गौरतलब है कि शर्मा के बयान को लेकर पिछले हफ्ते विपक्षी सीपीएन-यूएमएल के सांसदों ने भी संसद में विरोध जताया था। आज विरोध करने वाले सांसद सुवाल की पार्टी को भारत विरोधी पार्टी के रूप में एनडब्ल्यूपीपी के नाम से जाना जाता है। चीन और उत्तर कोरिया के साथ उनके विशेष संबंध हैं।
