पाकिस्तानी अखबारों सेः नेशनल इनोवेशन अवार्ड्स कार्यक्रम में पीएम का संबोधन सुर्खियों में रहा | The Voice TV

Quote :

"कल से सीखो, आज के लिए जियो, कल के लिए आशा रखो।"

International

पाकिस्तानी अखबारों सेः नेशनल इनोवेशन अवार्ड्स कार्यक्रम में पीएम का संबोधन सुर्खियों में रहा

Date : 20-Jun-2023

 नई दिल्ली, 20 जून । पड़ोसी देश पाकिस्तान से मंगलवार को छपे ज्यादातर अखबारों में नेशनल इनोवेशन एवार्ड्स कार्यक्रम से प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ का संबोधन छाया हुआ है। इस अवसर पर उन्होंने गिरती अर्थव्यवस्था पर अपनी मायूसी व्यक्त करते हुए इसे संभालने का भरोसा भी दिलाया है। उन्होंने कहा कि दोस्त देशों के चेहरे पूछ रहे हैं कि कब तक कर्ज लेते रहोगे। दोस्त देशों ने हर मुश्किल समय में पाकिस्तान का साथ दिया, लेकिन देश वही तरक्की करता है जो कर्ज लेकर वापस कर दे। चीन हमारा बड़ा मददगार है। सहयोगियों के साथ मिलकर तरक्की का सफर जारी रहेगा।



कुछ अखबारों ने गठबंधन सरकार के सबसे बड़े घटक दल पीपीपी की नाराजगी पर विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो की सफाई को तरजीह दी है। बिलावल का कहना है कि कोई विरोध नहीं है, अर्थव्यवस्था को बेहतर बनाते हुए मजबूत लोकतंत्र की तरफ आगे बढ़ेंगे। राजनीतिक विरोध को व्यक्तिगत नहीं बनाएंगे। जनगणना में कोई विवाद नहीं होना चाहिए।



इसके अलावा अखबारों ने पंजाब विधानसभा में टैक्स फ्री बजट पेश किए जाने को भी महत्व दिया है। वेतनमानों में 30, पेंशन में 5 प्रतिशत की वृद्धि की गई है। शिक्षा और स्वास्थ्य का बजट 31 प्रतिशत बढ़ा दिया गया है। बलूचिस्तान विधानसभा में भी 750 अरब रुपये का टैक्स फ्री बजट पेश किए जाने की खबरें हैं। बजट में पेंशन और वेतनमानों में केंद्र सरकार के बराबर वृद्धि की गई है।



जेल में बंद शुजात चौधरी की परवेज इलाही से मुलाकात की खबरें देते हुए अखबारों ने बताया है कि वह हमारी पार्टी मुस्लिम लीग (के) में शामिल हैं। अखबारों ने वित्त मंत्री इसहाक डार का एक बयान छापा है, जिसमें उन्होंने कहा है कि सिंध के बाढ़ प्रभावितों के लिए रोड मैप बना लिया गया है। बजट पर बहस खत्म होनी चाहिए।


अर्थजगत की खबरों में ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट ने सुर्खियां बटोरी हैं, जिसमें कहा गया है कि आईएमएफ ने वर्तमान वित्त वर्ष में पाकिस्तान की मदद नहीं की, तो बड़ा नुकसान हो जाएगा। इसमें कहा गया है कि स्टेट बैंक को ब्याज की दर बढ़ानी पड़ेगी।


अंतरराष्ट्रीय खबरों में चीन-अमेरिका के जरिए तमाम विवाद खत्म करने और संबंधों को मजबूत करने पर सहमत होने की खबरें हैं। चीनी राष्ट्रपति का कहना है कि कुछ मामलों में आगे बढ़े हैं, यह बहुत अच्छा कदम है। अमेरिकी विदेश मंत्री टोनी ब्लिंकन का कहना है कि दोनों देश जिम्मेदारियों का निर्वाह कर रहे हैं। अखबारों ने ब्रिटेन में एक महिला के साथ रेप करने पर भारतीय छात्र को सजा सुनाए जाने की खबरें दी हैं।

सरहद इस पार की खबरों में जम्मू-कश्मीर के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रमन भल्ला के एक बयान को महत्व दिया गया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि बीजेपी सरकार ने जम्मू-कश्मीर के लोगों को पूरी तरह निराश किया है। उनका कहना है कि यहां पर बाहर के लोग शासन कर रहे हैं। साथ ही कनाडा में खालिस्तान समर्थक सिख नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या किए जाने की खबरें भी हैं।


इसके अलावा तमिलनाडु में पुलिस हिरासत के दौरान एक दलित युवक की मौत होने की खबरें छपी हैं। अखबारों ने उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में एक मुस्लिम मजदूर को पेड़ से बांधकर जबरन धार्मिक नारे लगाए जाने पर मजबूर किए जाने की खबरें दी हैं। अखबारों ने मणिपुर में हिंसा जारी रहने की खबरें देते हुए बताया है कि हिंदू महिलाएं ईसाई समुदाय के खिलाफ सड़कों पर निकल आई हैं। यह सभी खबरें रोजनामा पाकिस्तान, रोजनामा नवाएवक्त, रोजनामा खबरें, रोजनामा दुनिया, रोजनामा एक्सप्रेस, रोजनामा जंग और रोजनामा औसाफ आदि ने अपने पहले पन्ने पर प्रकाशित की हैं।

रोजनामा जंग में भारत को रक्षा व्यापार मामले में बड़ा धक्का लगने के शीर्षक से एक खबर दी है। अखबार लिखता है कि मिस्र के बाद मलेशिया ने भी भारत से तेजस लड़ाकू विमान खरीदने से इंकार कर दिया गया है। भारत रक्षा समझौते को अंतिम रूप देने के लिए मलेशिया सरकार को संतुष्ट करने में नाकाम रहा है। मलेशिया ने इस वायुयान के प्रोग्राम में हो रही देरी और समय पर डिलीवरी का भरोसा नहीं होने की बात कही है। इसी तरह की बातें मिस्र की तरफ से भी की गई है।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement