मध्य अमेरिकी देश होंडुरास में भड़की हिंसा, 24 लोगों की मौत के बाद दो शहरों में कर्फ्यू | The Voice TV

Quote :

"कल से सीखो, आज के लिए जियो, कल के लिए आशा रखो।"

International

मध्य अमेरिकी देश होंडुरास में भड़की हिंसा, 24 लोगों की मौत के बाद दो शहरों में कर्फ्यू

Date : 26-Jun-2023

तेगुसिगाल्पा, 26 जून। मध्य अमेरिकी देश होंडुरास में भीषण हिंसा भड़क गयी है। अलग-अलग हमलों में 24 लोगों के मारे जाने के बाद सरकार ने दो शहरों में कर्फ्यू लगा दिया है।

होंडुरास के उत्तरी शहर चोलोमा में हथियारों से लैस लोगों ने जोरदार गोलीबारी की। इसमें 13 लोगों की मौत हो गयी और कई अन्य घायल हुए। इसी तरह सैन पेड्रो सुले के औद्योगिक इलाकों सहित वैले डे सुला क्षेत्र में हिंसा की घटनाओं में 11 लोगों की जान चली गयी। राष्ट्रपति शियोमारा कास्त्रो ने शहर में बढ़ती हिंसा को लेकर तुंरत कर्फ्यू लगाने का ऐलान किया। चोलोमा में तुंरत प्रभाव से रात 9 बजे से सुबह 4 बजे के बीच 15 दिनों के लिए कर्फ्यू लगाने की घोषणा की। सैन पेड्रो सुला में भी कर्फ्यू लगा दिया गया है। कास्त्रो ने कहा कि हिंसा पर काबू पाने के लिए कई अभियान, छापे, कब्जे और नाकाबंदी की गई हैं। साथ ही चोलोमा में हत्याओं के जिम्मेदार लोगों की पहचान करने और उन्हें पकड़ने में मदद करने के लिए 32 हजार डॉलर से अधिक राशि के नकद इनाम की घोषणा की है।

सुरक्षा मंत्री गुस्तावो सांचेज ने घोषणा की कि सरकार आने वाले दिनों में हिंसा फैलाने वाले लोगों को आतंकवादी करार देने के लिए कांग्रेस को एक प्रस्ताव भेजेगी। सांचेज ने कहा कि हालात को काबू करने के लिए एक हजार से अधिक पुलिस और सेना के जवानों को सुला घाटी में भेजा जा रहा है। उल्लेखनीय है कि सुला घाटी में चोलोमा और सैन पेड्रो सुल स्थित हैं।

गौरतलब है कि होंडुरास के एक महिला कारागार में हाल ही में हुए दंगे में कम से कम 41 महिलाओं की मौत हो गई थी। होंडुरास की राष्ट्रीय पुलिस जांच एजेंसी ने बताया था कि तेगुसिगाल्पा के उत्तर-पश्चिम में करीब 50 किलोमीटर पर स्थित तमारा के महिला कारागार में दंगा और हिंसा हुई। अधिकतर महिलाओं की मौत झुलसने के कारण हुई। हालांकि कुछ को गोली लगने की भी बात कही गई थी।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement