पाकिस्तान के अगले आम चुनाव पर संयुक्त अरब अमीरात में बिछ रही शतरंज | The Voice TV

Quote :

"कल से सीखो, आज के लिए जियो, कल के लिए आशा रखो।"

International

पाकिस्तान के अगले आम चुनाव पर संयुक्त अरब अमीरात में बिछ रही शतरंज

Date : 02-Jul-2023

 लाहौर, 02 जुलाई  पाकिस्तान के अगले आम चुनाव के लिए संयुक्त अरब अमीरात में शतरंज बिछाई जा रही है। पाकिस्तान मुस्लिम लीग-एन (पीएमएल-एन) और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के प्रमुख लगातार मिल रहे हैं। दोनों ने चुनाव पूर्व गठबंधन का मसौदा तैयार किया है। इस मसौदे के कई मुद्दों पर सहमति भी बन गई है। गठबंधन का नाम लगभग तय है। दोनों पार्टियां अगला चुनाव जीतने के लिए साझा कार्यक्रम भी घोषित कर सकती हैं।

पीएमएल-एन प्रमुख और पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और पीपीपी नेता आसिफ अली जरदारी सहित दोनों पार्टियों के शीर्ष नेताओं ने अगले आम चुनाव की तारीख तय करने के लिए इस सप्ताह में कई बार मुलाकात की है। इन बैठकों में प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ, विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी, पीएमएल-एन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मरियम नवाज शरीफ और कानून मंत्री आजम नजीर तरार शामिल हुए।

नवाज की पाकिस्तान वापसी पर भी चर्चा की गई। कानून मंत्री ने उन्हें संसद से आजीवन अयोग्यता को समाप्त करने वाले विधेयक और उनके अदालती मामलों की ताजा स्थिति के बारे में जानकारी दी। ऐसी अटकलें हैं कि अगर "सजा में राहत" के संबंध में सब कुछ तय हो गया तो नवाज शरीफ 14 अगस्त को पाकिस्तान लौट सकते हैं।

इन बैठकों के बाद प्रधानमंत्री शहबाज और कानून मंत्री पाकिस्तान लौट आए हैं। भुट्टो और जरदारी टोक्यो के लिए रवाना हो गए। लंदन से पहुंचे नवाज के अगले सप्ताह भी संयुक्त अरब अमीरात में रहने की संभावना है।

इन बैठकों में दोनों पार्टियों के बीच अगले आम चुनाव की तारीख पर आमराय नहीं बन सकी है। पीपीपी के वरिष्ठ नेता और प्रधानमंत्री के विशेष सहायक कमर जमान कैरा का कहना है कि मौजूदा सरकार का कार्यकाल अगस्त में पूरा होने के बाद अक्टूबर में चुनाव होने चाहिए। वैसे भी शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रधानमंत्री शहबाज कह चुके हैं कि सरकार का कार्यकाल अगले महीने खत्म हो जाएगा। पाकिस्तान चुनाव आयोग अगले चुनाव की तारीख बताएगा।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement