काठमांडू, 2 जुलाई । नेपाल के कोशी प्रांत में नई सरकार के गठन का आह्वान किया गया है। प्रांतीय प्रमुख परशुराम खापुंग ने रविवार को सरकार गठन का आह्वान किया। मुख्यमंत्री कार्यालय ने नोटिस जारी कर पांच दिन के भीतर मुख्यमंत्री पद के लिए अपना दावा पेश करने को कहा है।
शुक्रवार को सीपीएन (यूएमएल) के नेतृत्व वाली सरकार गिरने के बाद, कोशी प्रांत में नया राजनीतिक घटनाक्रम विकसित हुआ है। मुख्यमंत्री पद के दावेदारों के बीच नेपाली कांग्रेस और सीपीएन (माओवादी सेंटर) के नेता सक्रिय हो गए हैं।
नेपाली कांग्रेस ने उद्धव थापा को मुख्यमंत्री बनाने की पहल करने का फैसला किया है। माओवादी के इंद्र बहादुर आंग्वो भी मुख्यमंत्री पद के दावेदार हैं।
कोशी प्रांत में 6 सांसदों वाली राष्ट्रीय प्रजातंत्र पार्टी (आरपीपी) ने भी मुख्यमंत्री पद का दावा किया है। आरपीपी के भक्ति प्रसाद सिटौला ने अपनी सक्रियता बढ़ा दी है।
सर्वदलीय सरकार की भी चर्चाएं तेज हो गई हैं। सीपीएन (यूएमएल) ने यह रुख अपनाया है कि अगर उसे सर्वदलीय सरकार चलानी है तो पहले उसका दावा होना चाहिए। निवर्तमान मुख्यमंत्री हिकमत कार्की ने शर्त रखी है कि अगर गठबंधन सरकार बनानी है तो पहले उनकी पार्टी की बारी होनी चाहिए।
नेपाल के कोशी क्षेत्र में किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं है । कोशी प्रांत में स्पीकर समेत 93 सांसद हैं।
यूएमएल के पास 40 सांसद हैं, नेपाली कांग्रेस के 29, माओवादी सेंटर के 13, आरपीपी के 6, सीपीएन (एस) के 4 और जनता समाजवादी पार्टी (एस) के पास 1 सांसद है।
ऐसे में जिसके पास केवल एक सांसद है, एक निर्णायक शक्ति बन गई है। इसी के चलते सभी पार्टियों ने मुख्यमंत्री पद पर दावा ठोका है।
