बांग्लादेश में चटगांव-10 सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान शुरू | The Voice TV

Quote :

"कल से सीखो, आज के लिए जियो, कल के लिए आशा रखो।"

International

बांग्लादेश में चटगांव-10 सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान शुरू

Date : 30-Jul-2023

 ढाका, 30 जुलाई  बांग्लादेश के चटगांव-10 निवार्चन क्षेत्र के उपचुनाव के लिए आज सुबह आठ बजे मतदान शुरू हो गया। इस निर्वाचन क्षेत्र में डबलमूरिंग, पहारताली और हलीशहर के इलाके शामिल हैं। निर्वाचन क्षेत्र के 156 मतदान केंद्रों के 1,261 बूथों पर 2,110 ईवीएम के जरिए शाम चार बजे तक मतदान होगा। सुबह बूथों पर मतदाताओं की संख्या कम रही। निर्वाचन अधिकारियों का मानना है कि जैसे-जैसे दिन चढ़ेगा मतदाताओं की उपस्थिति बढ़ेगी।

चटगांव-10 निर्वाचन क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर और चटगांव क्षेत्रीय चुनाव अधिकारी मुहम्मद हसनुज्जमां ने कहा है कि 4,106 मतदान अधिकारियों की देखरेख में वोटिंग शुरू हुई है। मतदान केंद्रों पर 1,407 सीसीटीवी इंस्टाल किए गए हैं। यहां अवामी लीग के मोहिउद्दीन बच्चू (नाव चुनाव चिह्न), स्वतंत्र मंजुरुल इस्लाम भुइयां (रॉकेट चुनाव चिह्न), जातीय पार्टी के मोहम्मद शमसुल आलम (हल चुनाव चिह्न), बीएनपी के दीपक कुमार पालित (गोल्डन फाइबर चुनाव चिह्न) और बांग्लादेश सांस्कृतिक मुक्ति जोत के राशिद मिया (छड़ी चुनाव चिह्न) मैदान में हैं।

आयोग ने अगरगांव स्थिति निर्वाचन भवन में मतदान पर नजर रखने के लिए नियंत्रण कक्ष की स्थापना की है। आयोग के जनसंपर्क सहायक निदेशक मो. अशादुल हक ने कहा कि अभी तक कहीं से भी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement