Quote :

" साक्षरता दुःख से आशा तक का सेतु है " — कोफी अन्नान

Art & Music

अभिनेता धनंजय गर्लफ्रेंड धन्यता से करेंगे शादी, किया ऐलान

Date : 01-Nov-2024

 अभिनेता धनंजय की दासी कौन है, इसे लेकर कई तरह की अफवाहें उड़ीं। उनके बचपन का साथी कौन है, यह सवाल कई लोगों के बीच उठा। आख़िरकार जवाब मिल गया। धनंजय ने अपने बचपन के दोस्त का परिचय कराया है। धनंजय ने दिवाली त्योहार पर एक खुशखबरी दी है। वे 16 फरवरी 2025 शादी करने जा रहे हैं। खास बात यह है कि धनंजय जिस लड़की से शादी कर रहे हैं वह फिल्म इंडस्ट्री से नहीं है।

धनंजय की शादी को लेकर भी सवाल उठे थे। उनसे पूछा जा रहा था कि वह शादी कब करेंगे। अब उस सवाल का जवाब अभिनेता धनंजय ने दे दिया है। उन्होंने अपनी होने वाली पत्नी के साथ एक खूबसूरत वीडियो शेयर किया है।

धनंजय ने सोशल मीडिया पर कहा, मैं अपनी इच्छा के अनुसार, परिवार की इच्छा के अनुसार, आप सभी की इच्छा के अनुसार, जल्द ही शादी कर रहा हूं। मैं अपनी प्रेमिका धन्यता के साथ जीवन का एक महत्वपूर्ण कदम रखने जा हूं। प्यार और आशीर्वाद। दिवाली की शुभकामनाएँ।

धनंजय ने डॉक्टर का हाथ पकड़ा है। धनंजय जिस लड़की से शादी कर रहे हैं उसका नाम धन्यता है। दोनों एक-दूसरे को कई सालों से जानते हैं। धन्यता चित्रदुर्ग की मूल निवासी हैं। उन्होंने मैसूर में पढ़ाई की। धनंजय ने जो वीडियो शेयर किया है। उसमें उन्होंने अपनी होने वाली पत्नी के लिए खूबसूरत पंक्तियां भी लिखी हैं। दोनों के इस क्यूट वीडियो पर फैन्स की तरफ से प्यार भरी शुभकामनाएं मिल रही हैं।

16 फरवरी 2025 को धनंजय और धन्यता की शादी मैसूर के एग्जीबिशन ग्राउंड में होगी। इस भव्य विवाह समारोह में फिल्म उद्योग और राजनीति जगत के लोगों सहित कई गणमान्य लोग शामिल होंगे। शादी सुबह होगी और रिसेप्शन भी उसी दिन उसी स्टेज पर होगा।

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload









Advertisement