मन की बातः प्रधानमंत्री ने कहा, तमसा नदी का पुनरुद्धार सबके प्रयासों का नतीजा | The Voice TV

Quote :

" जो स्वयं पर विजय पा लेता है, उसे संसार पराजित नहीं कर सकता।"

National

मन की बातः प्रधानमंत्री ने कहा, तमसा नदी का पुनरुद्धार सबके प्रयासों का नतीजा

Date : 25-Jan-2026

 नई दिल्ली, 25 जनवरी । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ में तमसा नदी के पुनरुद्धार का विषय रखा। उन्होंने कहा कि सबके प्रयास से लोगों ने जनजीवन की धुरी रही तमसा को फिर से अविरल किया।

प्रधानमंत्री प्रत्येक माह के अंतिम रविवार को होने वाले मन की बात कार्यक्रम में सकारात्मक प्रयासों को उठाते हैं। इसी क्रम में उन्होंने आज उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से होकर गुजरने वाली तमसा नदी के पुनरुद्धार का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि तमसा केवल एक नदी नहीं बल्कि हमारी संस्कृति पर आध्यात्मिक विरासत की संजीव धारा है।

इसके पुनरुद्धार में लोगों की भूमिका की सराहना करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि नदी की सफाई की गई और उसके किनारे छायादार, फलदार पेड़ लगाए गए। स्थानीय लोग कर्तव्य भावना से इस काम में जुटे और सबके प्रयास से नदी का पुनरुद्धार हुआ।

उन्होंने बताया कि अयोध्या से निकलकर गंगा में समाहित होने वाली यह नदी कभी इस क्षेत्र के लोगों की जनजीवन की धुरी हुआ करती थी। नदी में प्रदूषण की वजह से अविरल धारा में रुकावट आने लगी थी। कूड़ा-कचरा और गंदगी इस नदी के प्रभाव को रोक रहा था।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement