राज्यों की सांस्कृतिक एकता और राष्ट्रीय समरसता का उत्सव है स्थापना दिवस समारोह : राज्यपाल पटेल | The Voice TV

Quote :

" जो स्वयं पर विजय पा लेता है, उसे संसार पराजित नहीं कर सकता।"

National

राज्यों की सांस्कृतिक एकता और राष्ट्रीय समरसता का उत्सव है स्थापना दिवस समारोह : राज्यपाल पटेल

Date : 24-Jan-2026

 बलरामपुर, 24 जनवरी । बलरामपुर रामानुजगंज जिले में 37वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत सारथी दिवस के अवसर पर जिम्मेदार और अनुशासित वाहन चालकों को सम्मानित किया गया। यह आयोजन आज शनिवार को जिले में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने और सुरक्षित यातायात व्यवहार को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से किया गया।

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 1 जनवरी से 31 जनवरी 2026 तक आयोजित किया जा रहा है। इसी क्रम में सारथी दिवस के मौके पर सारथी सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न विभागों और संस्थाओं द्वारा चयनित ऐसे वाहन चालकों को सम्मानित किया गया, जिनका आचरण अनुकरणीय रहा है। इन चालकों का चयन यातायात नियमों का पालन करने, चालान न होने, सड़क दुर्घटनाओं से दूर रहने, वाहन चलाते समय नशा न करने, वाहनों का बेहतर रखरखाव रखने, सड़क दुर्घटना में घायलों की मदद करने तथा यातायात नियमों की अच्छी जानकारी के आधार पर किया गया।

कार्यक्रम के दौरान जिले के कुल 25 वाहन चालकों को प्रशस्ति पत्र और स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह में कलेक्टर राजेन्द्र कटारा, पुलिस अधीक्षक वैभव बैंकर और जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी नयनतारा सिंह तोमर ने चयनित सारथियों को सम्मान प्रदान किया।

इस अवसर पर कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने सम्मानित चालकों के साथ-साथ आम नागरिकों से भी यातायात नियमों का पालन करने, सुरक्षित वाहन चलाने और सड़क सुरक्षा के प्रति जिम्मेदारी निभाने की अपील की। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा केवल प्रशासन की नहीं, बल्कि समाज के प्रत्येक नागरिक की साझा जिम्मेदारी है।

कार्यक्रम में कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, जिला पंचायत सीईओ के साथ यातायात प्रभारी विमलेश कुमार देवांगन, अन्य अतिथि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement