नेपाल के हिमाली और उच्च पहाड़ी क्षेत्र में हुए भारी बर्फबारी से चुनाव प्रचार बाधित, जनजीवन पर असर | The Voice TV

Quote :

" जो स्वयं पर विजय पा लेता है, उसे संसार पराजित नहीं कर सकता।"

International

नेपाल के हिमाली और उच्च पहाड़ी क्षेत्र में हुए भारी बर्फबारी से चुनाव प्रचार बाधित, जनजीवन पर असर

Date : 24-Jan-2026

 काठमांडू, 24 जनवरी । नेपाल के हिमाली और उच्च पहाड़ी क्षेत्र में बीती रात से लगातार हो रही भारी बर्फबारी से चुनाव अभियान की शुरुआत करने वाले उम्मीदवारों के प्रचार को बाधित कर दिया है। भारी बर्फबारी के कारण सुदूर पश्चिम प्रदेश के पहाड़ी जिलों में कई प्रमुख राजमार्ग अवरुद्ध हो गए हैं।

बैतडी जिले के नारखोली, खोडपे, श्रीभावर, सतबाँझ और देहिमाडौँ क्षेत्रों में हिमपात होने से दशरथचन्द राजमार्ग और जयपृथ्वी राजमार्ग बीती रात से ही बंद हो गए हैं। रात से ही मार्ग अवरुद्ध रहने के कारण वाहनों की आवाजाही पूरी तरह ठप हो गई है। यह जानकारी बैतडी के पुलिस प्रवक्ता, पुलिस निरीक्षक सूरज सिंह ने दी।

उन्होंने बताया कि हिमपात के चलते न केवल राजमार्ग अवरुद्ध हुए हैं बल्कि विद्युत आपूर्ति सेवा भी बाधित हो गई है।

उन्होंने कहा, “रात की भारी बर्फबारी से राजमार्ग और बिजली सेवा ठप हो गई है। इन्हें पुनः सुचारू करने के लिए पहल शुरू कर दी गई है।”

इसी तरह, डडेल्धुरा जिले के साहुखर्क, हगुल्टेल सहित अन्य क्षेत्रों में भी हिमपात के कारण भीमदत्त राजमार्ग ठप हो गया है। शुक्रवार शाम से ही बैतडी के साथ-साथ दार्चुला, बझाङ, डोटी और डडेल्धुरा के ऊँचे पर्वतीय इलाकों में बारिश के साथ भारी हिमपात हो रहा है, जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ है।

रुकुम पूर्व जिले में शुक्रवार से जारी भारी हिमपात के कारण मध्यपहाड़ी लोकमार्ग पूरी तरह अवरुद्ध हो गया है। लोकमार्ग के लुकुम–पातिहाल्ना खंड में घनी बर्फ जम जाने से यातायात के सभी साधन ठप हो गए हैं।

सड़क बंद होने से विशेष रूप से काठमांडू से रुकुम पूर्व और रुकुम पश्चिम के लिए रवाना हुई बसें रास्ते में ही फँस गई हैं। बर्फ में वाहनों के फँसने से यात्रियों को कड़ाके की ठंड में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

जिला पुलिस कार्यालय, रुकुम पूर्व के डीएसपी उमाशंकर यादव के अनुसार, वाहनों के फँसने की सूचना मिलते ही राहत एवं उद्धार के लिए पुलिस को तैनात कर दिया गया है। डीएसपी यादव ने बताया,

“इलाका पुलिस कार्यालय काक्री से पुलिस निरीक्षक हिमराज विक के नेतृत्व में एक टीम घटनास्थल के लिए भेजी गई है। अभी भी उस क्षेत्र में लगातार हिमपात हो रहा है, जिसके कारण राहत कार्य और बर्फ हटाने के प्रयासों में कुछ कठिनाइयाँ आ रही हैं।”


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement