दावोस (स्विट्जरलैंड), 23 जनवरी । संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की राजधानी अबूधाबी में पिछले चार वर्ष से जारी रूस-यूक्रेन युद्ध खत्म करने को लेकर आज अहम बैठक होने वाली है। इस बैठक के दो दिन चलने की उम्मीद है। इसमें रूस-यूक्रेन के साथ अमेरिका मंथन करेंगे। इससे पहले स्विट्जरलैंड के दावोस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की के बीच मुलाकात हो चुकी है।
सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, दावोस में जेलेंस्की से मुलाकात के बाद ट्रंप ने कहा कि रूस के युद्ध को खत्म करने में अभी भी काफी समय लगेगा। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और अमेरिकी विशेष दूत स्टीव विटकॉफ ने मॉस्को में मुलाकात की है। क्रेमलिन ने बताया कि यह बैठक तीन घंटे से ज्यादा चली। इस बैठक में विटकॉफ और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दामाद जेरेड कुशनर मौजूद रहे। दोनों गुरुवार देररात यूक्रेन में युद्ध खत्म करने की उम्मीद के साथ मॉस्को पहुंचे थे। रूसी सॉवरेन वेल्थ फंड के प्रमुख किरिल दिमित्रिएव ने चर्चा को महत्वपूर्ण बताया है।
एबीसी न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, जेलेंस्की ने गुरुवार को कहा कि यूक्रेन, रूस और अमेरिका के बीच त्रिपक्षीय बातचीत संयुक्त अरब अमीरात में होने की उम्मीद है। स्विट्जरलैंड के दावोस में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में जेलेंस्की ने कहा, "मुझे लगता है कि यह अबूधाबी में पहली त्रिपक्षीय बैठक होगी। यह बैठक शुक्रवार और शनिवार को होगी।" जेलेंस्की ने कहा कि सिर्फ यूक्रेन को ही नहीं रूस को भी समझौतों के लिए तैयार रहना होगा। लगभग चार साल से चल रहे युद्ध में इस समय कीव और मॉस्को दोनों ही मुश्किल स्थिति में हैं।
