काठमांडू, 23 जनवरी । राष्ट्रीय स्वतंत्र पार्टी (रास्वपा) ने आगामी प्रतिनिधि सभा निर्वाचन में गोरखा क्षेत्र संख्या 2 से उम्मीदवार बने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. बाबूराम भट्टराई से उम्मीदवारी वापस लेने के लिए आग्रह किया है।
रास्वपा ने इस क्षेत्र से अपने महासचिव कविन्द्र बुरलाकोटी को चुनावी मैदान में उतारा है। बुरलाकोटी इसी क्षेत्र से पिछले निर्वाचन में भी उम्मीदवार थे, जहां वे नेकपा अध्यक्ष पुष्पकमल दाहाल ‘प्रचंड’ से पराजित हुए थे। इस बार प्रचंड ने निर्वाचन क्षेत्र बदल लिया है।
इसी बीच रास्वपा के उपाध्यक्ष डॉ. स्वर्णिम वाग्ले ने भट्टराई से उम्मीदवार वापस लेने का अनुरोध किया है। वागले ने कहा कि वे अपनी उम्मीदवारी वापस लेकर आगामी दिनों में राष्ट्रीय स्वतंत्र पार्टी को राजकाज से जुड़े कामकाज में सहयोग करके अनुकरणीय देशभक्तिपूर्ण उदाहरण प्रस्तुत करें।वाग्ले ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री के रूप में वे राष्ट्रीय स्वतंत्र पार्टी को मार्गदर्शन देने की वरिष्ठ अभिभावकीय भूमिका निभा सकते हैं।
