'शक्तिमान' में रणवीर सिंह की जगह लेंगे अल्लू अर्जुन | The Voice TV

Quote :

बड़ा बनना है तो दूसरों को उठाना सीखो, गिराना नहीं - अज्ञात

Art & Music

'शक्तिमान' में रणवीर सिंह की जगह लेंगे अल्लू अर्जुन

Date : 15-Jun-2025

90 के दशक में 'शक्तिमान' हर भारतीय बच्चे का पसंदीदा सुपरहीरो था। जैसे ही यह शो टीवी पर आता, बच्चे स्क्रीन से नजरें हटाने को तैयार नहीं होते थे। मुकेश खन्ना द्वारा निभाया गया यह किरदार इतना लोकप्रिय हुआ कि स्पाइडरमैन और बैटमैन भी उसके सामने फीके लगने लगे। इस आइकॉनिक किरदार पर फिल्म बनाने की घोषणा भी हो चुकी है और खबर थी कि शक्तिमान की भूमिका के लिए रणवीर सिंह को कास्ट किया गया है। हालांकि, खुद मुकेश खन्ना इस फैसले से खुश नहीं थे। उन्होंने साफ तौर पर रणवीर को इस रोल के लिए उपयुक्त मानने से इनकार कर दिया और इसका विरोध किया।

रणवीर सिंह के बाद अब हर ओर साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन का नाम 'शक्तिमान' से जुड़ने की चर्चा जोरों पर है। अब खबर ये है कि उन्हें इस आइकॉनिक किरदार के लिए फाइनल कर लिया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, "शक्तिमान का रीमेक अल्लू अर्जुन के साथ बनाया जाएगा। इस बड़े प्रोजेक्ट का निर्देशन मलयालम सुपरहीरो फिल्म 'मिन्नल मुरली' के डायरेक्टर बेसिल जोसेफ करेंगे। वह शक्तिमान की भूमिका के लिए अल्लू अर्जुन के साथ बातचीत कर चुके हैं।" यह फिल्म सोनी पिक्चर्स के बैनर तले बनाई जा रही है और इसे लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह है।

'पुष्पा 2' की सफलता के बाद अल्लू अर्जुन की लोकप्रियता में जबरदस्त उछाल आया है। यहां तक कि 'शक्तिमान' फेम मुकेश खन्ना भी उनके फैन हो गए हैं। उन्होंने 'पुष्पा 2' देखने के बाद अल्लू अर्जुन की खुलकर तारीफ़ की और उन्हें शक्तिमान के किरदार में देखने की इच्छा जाहिर की। मुकेश खन्ना ने कहा था, "मुझे लगता है कि अल्लू अर्जुन को और भी कई दमदार भूमिकाओं में देखा जाना चाहिए। मैं तो ये भी कहना चाहूंगा कि अगर कोई शक्तिमान को फिर से पर्दे पर जीवंत कर सकता है, तो वो अल्लू अर्जुन हैं। उनमें इस किरदार को निभाने की पूरी काबिलियत है।" 

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload

Advertisement









Advertisement