Quote :

किसी भी व्यक्ति की वास्तविक स्थिति का ज्ञान उसके आचरण से होता हैं।

National

लोस चुनाव 2024 : केंद्रीयमंत्री शाह कांग्रेस के गढ़ में घेरेंगे कमलनाथ को , छिंदवाडा में आज करेंगे रोड शो

Date : 16-Apr-2024

 भोपाल, 16 अप्रैल । केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह मंगलवार यानी आज छिंदवाडा जिले के प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान मेगा रोड शो के जरिए वे पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और उनके बेटे नकुलनाथ को घेरेंगे । गृह मंत्री शाह के छिंदवाड़ा आगमन एवं रोड शो के लिए भाजपा द्वारा आदिवासी अंचल से पारंपरिक गोंडी शैला नृत्य, क्षेत्रीय वेशभूषा, पुष्पवर्षा के साथ ही सम्पूर्ण मार्ग में साज सज्जा की गई है। वहीं, जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं।

इस संबंध में भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष उषा अग्रवाल ने बताया कि केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह आज शाम साढ़े पांच बजे छिंदवाड़ा के फव्वारा चौक से रथ पर सवार होकर गल्ला बाजार, कमानिया गेट, गोल गंज, मन्ना महाराज मेन रोड होते हुए नगर शक्ति पीठ बड़ी माता मंदिर, छोटी बाजार तक रोड शो करेंगे। इसके बाद वे श्री राम मंदिर पहुंचकर दर्शन करेंगे। फिर संगठन कार्यकर्ताओं के साथ संवाद करेंगे।

केन्द्रीय गृहमंत्री शाह का छिंदवाड़ा में रोड शो कुल 720 मीटर लंबा होगा। रोड शो में अमित शाह भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में जनता से वोट देने को अपील करेंगे। रोड शो में मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, महाकौशल क्लस्टर प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय मौजूद रहेंगे।

उल्लेखनीय है कि कांग्रेस ने यहां से एक बार फिर नाथ परिवार पर भरोसा जताते हुए कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ को अपना उम्मीदवार घोषित किया है, दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी ने लगातार दो चुनावों में कमलनाथ को चुनौती देने वाले विवेक बंटी साहू को कमल चिह्न दिया है। इस बार छिंदवाड़ा की राजनीति को करीब से देखने और समझने वाले भी मानते हैं कि भाजपा यहां बहुत दमखम के साथ चुनावी मैदान में है । इसलिए मुकाबला एकतरफा नहीं रहनेवाला । पिछली बार नकुलनाथ सिर्फ 37 हजार 536 मतों कें अंतर से भाजपा उम्मीदवार से जीते थे । वहीं, उनके पिता कमलनाथ भी सिर्फ 25 हजार वोटों से ही विधानसभा का उपचुनाव जीत पाए थे।

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload









Advertisement