Quote :

किसी भी व्यक्ति की वास्तविक स्थिति का ज्ञान उसके आचरण से होता हैं।

National

जरा सी जगह में रामकथा के 500 प्रसंगों समेत 20 लाख चित्र, 51 हजार राम नाम

Date : 16-Apr-2024

 अयोध्या, 16 अप्रैल । जयपुर के मिनिएचर आर्टिस्ट नवीन शर्मा ने रामलला के लिए छह वर्ष में तैयार की गई एक कलाकृति को मंगलवार को श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चम्पत राय को सौंपा। यह कलाकृति 23 इंच लंबी और 31 इंच चौड़ी है। इसमें रामकथा के 500 प्रसंगों समेत कुल 20 लाख चित्र और 51 हजार बार राम का नाम अंकित है। कलाकृति के चारों कोनों पर चारों धाम हैं। बीच में राम दरबार, सीता स्वयंवर और राम मंदिर है।

अपनी कला के लिए राष्ट्रपति से पुरस्कृत नवीन शर्मा के मुताबिक राम मंदिर पर फैसला आने के बाद कार्यस्थल पर निर्विघ्न कार्य के लिए बालाजी की गद्दी स्थापित कर उन्होंने काम प्रारंभ किया। छह साल में 7600 घंटे काम करके उन्होंने यह मिनिएचर कलाकृति तैयार की। चारों कोनों पर चारों धाम के अलावा आधा इंच की परिसीमा में देश के 211 मंदिर, सवा दो इंच की परिसीमा के 28 खंडों में भक्तों समेत भगवान विष्णु के 24 चित्र, अंतिम परिसीमा के पौन इंच के खंडों में राम चरित के 500 सुखदाई प्रसंगों का चित्रण है। ऊपर श्री गणेश जी ऋद्धि सिद्धि के साथ विराजे हैं। बीच वाली परिसीमा के सबसे बड़े खंड में राम मंदिर है। अधिकांश चित्रण और लेखन में बाल से निर्मित ब्रश का उपयोग किया गया है।

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload









Advertisement