Quote :

"लक्ष्य निर्धारित करना अदृश्य को दृश्य में बदलने का पहला कदम है" -टोनी रॉबिंस

National

एनआईए ने पाक स्थित खालिस्तानी आतंकियों के सहयोगी की अचल संपत्ति की जब्त

Date : 19-Apr-2024

 

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने पाक स्थित खालिस्तानी आतंकियों के प्रमुख सहयोगी सूरत सिंह की अचल संपत्ति जब्त कर ली है। यह जब्ती जलालाबाद मोटरसाइकिल बम विस्फोट मामले में हुई है। एएनआई के मुताबिक इस मामले में अब तक नौ आरोपितों के खिलाफ चार्जशीट दायर की गई। इसमें सूरत सिंह एक हैं। एनआईए ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी।


एनआईए के मुताबिक सूरत सिंह उर्फ सुरती 2021 में मोटरसाइकिल बम ब्लास्ट के आरोपित और पाक-आधारित ड्रग्स और हथियार तस्कर हबीब खान उर्फ डाक्टर और लखबीर सिंह उर्फ रोडे का सहयोगी रहा है। इस मामले में एनडीपीएस अधिनियम 1985 के प्रावधानों के तहत पंजाब के फाजिल्का स्थित महातम नगर के रहनेवाले सूरत सिंह की 13 कनाल, 17 मरला और 5 सरसाई जमीन जब्त की गई है।

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload









Advertisement