Quote :

उद्देश्य की निश्चितता सभी उपलब्धि का प्रारंभिक बिंदु है - अज्ञात

Travel & Culture

अगर आप नैनीताल घूमने का प्लान कर रहे है तो ये लग्जरी होटल आपके ठहरने के लिए, आकर्षक पहाड़ों का नजारा

Date : 01-May-2024

देवभूमि उत्तराखंड का नैनीताल अपनी अद्भुत छटा के कारण पर्यटकों की पहली पसंद है. सालभर यहां कई पर्यटक घूमने आते हैं. वैसे तो नैनीताल में कई होटल स्थित हैं. लेकिन, बात अगर लग्जरी होटल की करेंगे तो वह चुनिंदा हैं. आज हम आपको नैनीताल के टॉप पांच लग्जरी होटल के बारे में बताने जा रहे हैं.

शेरवानी हिलटॉप नैनीताल में स्थित एक बेहतरीन रिसार्ट है. प्रकृति के सुंदर नजारों के बीच स्थित यह होटल अत्याधुनिक और लग्जरी सुविधाओं से युक्त है. शेरवानी हिलटॉप रिसार्ट से आप नैनी झील का मजेदार नजारा देख सकते हैं. ये लग्जरी रिजॉर्ट्स में से एक है. इस रिसार्ट में शुरुआती कमरे की बुकिंग 13,411 रुपये से शुरू होती है. यहां आप होटल की वेबसाइट www.shervanihotels.com के माध्यम से बुकिंग करवा सकते हैं|

झील किनारे स्थित नैनीताल का खूबसूरत होटल क्लासिक द मॉल, बेहद सुंदर और लग्जरी सुविधाओं से युक्त है. इस होटल से जहां एक तरफ आपको आसमान से बातें करती नैनीताल के पहाड़ों की ऊंची चोटियां दिखेंगी, तो वहीं दूसरी तरफ नैनी झील को निहारते हुए दोपहर की गुनगुनी धूप का भी आनंद ले सकते हैं. कम्फर्ट के शौकीनों के लिए ये होटल जन्नत से कम नहीं है. इस होटल में ठहरने का किराया 5278 रुपये से शुरू है. इस होटल में आप यहां की वेबसाइट www.classichotelsindia.com के माध्यम से बुकिंग करवा सकते हैं.

नैनीताल का विक्रम विंटेज होटल भी नैनीताल के सबसे खूबसूरत और आलिशान होटलों में से एक है. सम्पूर्ण प्राकृतिक परिदृश्य के बीच बना ये होटल उनके लिए है, जो आराम तलब हैं. नैनीताल के इस होटल का शुमार इंटरनेशनल टूरिस्ट होटल के तौर पर भी है. इस होटल में लग्जरी और डीलक्स सुविधा उपलब्ध है. साथ ही इस होटल में आपको सभी मूलभूत सुविधाएं मुनासिब दामों पर मिलती हैं. इस होटल में ठहरने का एक दिन का किराया 4934 रुपये है. आप इस होटल में यहां की वेबसाइट www.vikramvintageinn.com के माध्यम से बुकिंग करवा सकते हैं

 

 

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload









Advertisement