Quote :

"लक्ष्य निर्धारित करना अदृश्य को दृश्य में बदलने का पहला कदम है" -टोनी रॉबिंस

National

लोस चुनाव 2024 : प्रधानमंत्री मोदी आज मप्र के चुनावी दौरे पर

Date : 24-Apr-2024

 भोपाल, 24 अप्रैल । लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा के वरिष्ठ नेता और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज (बुधवार) मध्य प्रदेश के प्रवास के प्रवास पर रहेंगे। वे यहां तीन लोकसभा क्षेत्रों में भाजपा उम्मीदवारों के समर्थन में प्रचार करेंगे। सागर और हरदा में प्रधानमंत्री मोदी की जनसभाएं होगी, जबकि भोपाल में उनका रोड शो होगा।


भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी विशेष विमान से दोपहर दो बजे जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट आएंगे और यहां से हेलीकॉप्टर से रवाना होकर दोपहर 2.35 बजे सागर के समीप बड़तूमा हेलीपेड पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री दोपहर 2.55 बजे सागर जिले के बड़तुमा के संत रविदास मंदिर प्रांगण में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद वे अपरान्ह 3.40 बजे बड़तूमा हेलीपेड से हैलीकॉप्टर द्वारा हरदा जिले के रवाना हो जाएंगे। प्रधानमंत्री मोदी शाम 5.15 बजे हरदा जिले के अबागांव खुर्द में जनसभा को संबोधित करेंगे।


प्रधानमंत्री शाम सात बजे भोपाल पहुंचेंगे और यहां उनका करीब डेढ़ किलोमीटर लंबा रोड शो होगा। मोदी के रोड शो के रुट पर करीब दो हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। रोड शो की शुरुआत ओल्ड विधानसभा के ठीक सामने लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा से होगा। यहां ले प्रधानमंत्री मोदी खुले रथ पर सवार होकर क्षेत्रीय जनता का अभिवादन करते हुए अपेक्स सर्किल स्थित मेजर नानके पेट्रोल पंप तिराहा तक पहुंचेंगे।


मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी का रोड शो एक किलोमीटर का होगा। रोड शो में 200 से अधिक मंचों पर अलग-अलग प्रकार से उनका अभिनंदन होगा। कलाकार, साधु- संत, अलग-अलग वर्गों के लोग पीएम मोदी का स्वागत करेंगे। भोपाल दुल्हन की तरह सजेगा। बंगाली समाज की बहनें शंख ध्वनि के साथ अभिनंदन करेंगी। व्यापारी भी अपने प्रतिष्ठान से प्रधानमंत्री का स्वागत, अभिनंदन करेंगे। सांस्कृतिक झांकियां भी रहेंगी।

20 दिन में मोदी का पांचवां दौरा



उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगने के बाद प्रधानमंत्री मोदी पहली बार सात अप्रैल को जबलपुर आए थे और यहां रोड शो किया था। इसके बाद नौ अप्रैल को बालाघाट, 14 अप्रैल को नर्मदापुरम के पिपरिया और 19 अप्रैल दमोह में जनसभाओं को संभोधित किया था। आज प्रधानमंत्री सागर, बैतूल और भोपाल आ रहे हैं। यह 20 दिन में मप्र में उनका पांचवां दौरा है।

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload









Advertisement