Quote :

"लक्ष्य निर्धारित करना अदृश्य को दृश्य में बदलने का पहला कदम है" -टोनी रॉबिंस

National

मध्य प्रदेश में 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षा का परिणाम आज शाम चार बजे होगा जारी

Date : 24-Apr-2024

 भोपाल, 24 अप्रैल । मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) द्वारा आयोजित कक्षा दसवीं (हाई स्कूल) और कक्षा बारहवीं (हायर सेकण्डरी) की बोर्ड परीक्षा का परिणाम आज (बुधवार) शाम चार बजे घोषित किया जाएगा। इस बार भी दोनों कक्षाओं का परिणाम एक साथ जारी किया जाएगा। मंडल कार्यालय में परीक्षा परिणाम के साथ विद्यार्थियों की मेधावी सूची भी जारी की जाएगी। विद्यार्थी एमपीबीएसई मोबाइल एप और विभिन्न वेबपोर्टल पर परीक्षा परिणाम देख सकेंगे।

मंडल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, एमपी बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम वेबसाइट www.mpresults.nic.in, https://mpbse.mponline.gov.in, www.mpbse.nic.in, https://www.fastresult.in, www.examresults.net, www.examresults.net/mp पर उपलब्ध होंगे। इसके अलावा मोबाइल एप पर परिणाम देख सकेंगे। इसके लिए गूगल स्टोर पर एमपीबीएसई या एमपी मोबाइल एप डाउनलोड करना होगा। इसके बाद नो योर रिजल्ट का चयन करने कर अपना अनुक्रमांक तथा आवेदन क्रमांक प्रविष्ट कर परीक्षा परिणाम जान सकेंगे।


गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा पांच फरवरी और 12वीं की बोर्ड परीक्षा छह फरवरी से शुरू हुई थीं। माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा प्रदेशभर में कुल 7,501 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई 10वीं की परीक्षा 2024 में पांच फरवरी को शुरू हुई और 28 फरवरी 2024 तक चली, जबकि 12वीं की परीक्षा छह फरवरी को शुरू होकर पांच मार्च को समाप्त हो गई थी। इन बोर्ड परीक्षाओं में करीब साढ़े 17 लाख विद्यार्थी शामिल हुए। इनमें कक्षा दसवीं में 9,92,101 विद्यार्थी और कक्षा दसवीं में 7,48,238 विद्यार्थी शामिल हैं।

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload









Advertisement