Quote :

किसी भी व्यक्ति की वास्तविक स्थिति का ज्ञान उसके आचरण से होता हैं।

National

अडानी समूह को लाभ पहुंचाने के लिए मोदी सरकार ने बदले नियम : राहुल गांधी

Date : 07-Feb-2023

 नई दिल्ली, 07 फरवरी । कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व लोकसभा सांसद राहुल गांधी ने कहा कि मोदी सरकार ने अडानी समूह को लाभ पहुंचाने के लिए कई नियम बदले हैं। अडानी समूह को सरकार ने उन कार्यों का भी जिम्मा सौंप दिया जिसमें समूह को कोई अनुभव नहीं था।

राहुल ने मंगलवार को लोकसभा में कहा कि अडानी समूह को लाभ पहुंचाने के लिए एयरपोर्ट के नियमों में बदलाव किए गए। उन्होंने कहा कि पहले नियम था कि अगर कोई एयरपोर्ट के व्यवसाय में नहीं है तो वह एयरपोर्ट को नहीं ले सकता है। लेकिन इस नियम को मोदी सरकार ने अडानी के लिए बदल दिया और 06 एयरपोर्ट अडानी समूह को सौंप दिए। उन्होंने कहा कि ड्रोन सेक्टर में भी अडानी समूह को कोई अनुभव नहीं था। उस क्षेत्र में भी सरकार ने अडानी समूह को लाभ पहुंचाए हैं।

राहुल ने कहा कि वर्ष 2014 में दुनिया के अमीर लोगों की लिस्ट में अडानी 609 नंबर पर थे। लेकिन मोदी सरकार के आते ही वह कुछ वर्षों में दूसरे नंबर पर आ गए। इससे साफ पता चलता है कि मोदी सरकार ने किस तरह से अडानी समूह को लाभ पहुंचाया है।

राहुल ने कहा कि अडानी समूह में पीएम मोदी के दबाव में भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने निवेश किए। उन्होंने कहा कि अडानी समूह को सरकारी बैंकों ने भी पीएम मोदी के दबाव में लोन दिया।

उल्लेखनीय है कि राहुल ने अपने संबोधन में हिंडनबर्ग सहित अग्निपथ योजना पर भी सवाल उठाए। राहुल ने कहा कि अग्निपथ योजना भी सरकार ने जबरन युवाओं पर थोपा है।

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload









Advertisement