वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज केरल के अट्टिंगल में विभिन्न बुनियादी ढांचागत क्षेत्रों के विकास के लिए केंद्र की योजनाओं की वित्तीय सहायता जारी करेंगी। कार्यक्रम में विदेश और संसदीय कार्य राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन भी शामिल होंगे।
इस अवसर पर मुद्रा, स्टैंड अप इंडिया, पीएम स्वनिधि, प्रधानमंत्री रोजगार गारंटी योजना जैसी विभिन्न केंद्रीय योजनाओं के अंतर्गत पंजीकृत डेढ लाख से अधिक लाभार्थी खातों में लगभग छह हजार 15 करोड़ रुपये वितरित की जाएगी।
नाबार्ड के ग्रामीण अवसंरचना विकास कोष के अंतर्गत 56 करोड़ 16 लाख स्वीकृति पत्र और सिडबी के माध्यम से विभिन्न संस्थानों को 3 करोड़ 32 लाख रूपये के स्वीकृति पत्र सौंपे जाएंगे।
वित्त मंत्री एसबीआई की कैश वैन और एटीएम वैन को भी रवाना करेंगीं। केरल ग्रामीण बैंक के पांच बैंकिंग संवाददाताओं को माइक्रो एटीएम सौंपे जाएंगे।
राज्य बैंकिंग समिति के नेतृत्व में केनरा बैंक और इंडियन ओवरसीज बैंक के कार्यक्रम में नाबार्ड, सिडबी और विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि शामिल होंगे।
श्रीमती सीतारमण शाम को तिरुवनंतपुरम में 'उभरता भारत, बढ़ता केरल' बिजनेस कॉन्क्लेव का भी उद्घाटन करेंगीं।
