नागपुर, 26 जनवरी । महाराष्ट्र के नागपुर स्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के मुख्यालयों में सोमवार को गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रध्वज फहराया गया।
महल क्षेत्र में स्थित संघ मुख्यालय में महानगर संघचालक राजेश लोया ने, वही रेशमबाग स्थित डॉ. हेडगेवार स्मृति मंदिर परिसर में संघ के अखिल भारतीय सेवा प्रमुख पराग अभ्यंकर ने राष्ट्रध्वज फहराया।
महल क्षेत्र में स्थित मोहिते वाडा (संघ मुख्यालय) में सोमवार सुबह 8 बजे ध्वजारोहण कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्यालय की सुरक्षा में तैनात सुरक्षा बल के जवानों ने राष्ट्रध्वज को मानवंदना दी। ध्वजारोहण के पश्चात महानगर संघचालक राजेश लोया ने गणतंत्र दिवस के महत्व पर अपने विचार व्यक्त किए।
इसी क्रम में, डॉ. हेडगेवार स्मारक समिति की ओर से रेशमबाग क्षेत्र में स्थित डॉ. हेडगेवार स्मृति मंदिर परिसर में सुबह 9 बजे राष्ट्रध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर परिसर की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों तथा गणवेशधारी स्वयंसेवकों ने राष्ट्रध्वज को वंदन किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पराग अभ्यंकर ने भारतीय लोकतंत्र, संविधान और नागरिकों के कर्तव्यों पर अपने विचार रखे।
