हल्द्वानी, 26 जनवरी। उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में 77 वां गणतंत्र दिवस गरिमामय और उत्साहपूर्ण वातावरण में मनाया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नवीन चन्द्र लोहनी ने परिसर में तिरंगा फहराया और विश्वविद्यालय परिवार को संबोधित करते हुए कि कहा कि लोकतंत्र केवल एक शासन प्रणाली नहीं,बल्कि जीवन मूल्यों का समुच्चय है।
अपने संबोधन में प्रो. लोहनी ने लोकतांत्रिक व्यवस्था के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमें अपने लोकतांत्रिक मूल्यों को समझना और उनका सम्मान करना चाहिए। कुलपति ने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था हम अपने लिए चाहते हैं,वही व्यवस्था हमें दूसरों के लिए भी अपनानी चाहिए। साथ ही,अपने सहकर्मियों एवं अधीनस्थों के साथ भी लोकतांत्रिक भावना के साथ व्यवहार करना आवश्यक है। उन्होंने विश्वविद्यालय परिवार से संविधान में निहित मूल्यों-स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व-को अपने आचरण में उतारने का आह्वान किया,ताकि एक स्वस्थ,समावेशी और सशक्त कार्य संस्कृति का निर्माण हो सके। इससे पूर्व कुलपति ने विश्वविद्यालय परिसर में स्थित शौर्य दीवार पर जाकर राष्ट्र के वीर सपूतों को याद किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव खेमराज भट्ट,परीक्षा नियंत्रक प्रो.सोमेश कुमार सहित सभी शिक्षक,अधिकारी और कार्मिक उपस्थित रहे।
