देहरादून, 26 जनवरी। राज्य का मुख्य गणतंत्र दिवस समारोह देहरादून स्थित परेड ग्राउंड में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेवानिवृत्त) ने तिरंगा फहराया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
समारोह के दौरान विभिन्न विभागों की ओर से आकर्षक झांकियां प्रस्तुत की गईं, जिनमें उत्तराखंड की प्राकृतिक सुंदरता, सांस्कृतिक विरासत और विकास कार्यों की झलक को दर्शाया गया। इससे पूर्व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य आंदोलनकारियों से भेंट कर उन्हें शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की झांकी में ‘लखपति दीदी’ योजना के माध्यम से आत्मनिर्भरता को प्रदर्शित किया गया। वन विभाग द्वारा मानव-वन्यजीव संघर्ष को कम करने के प्रयासों, पर्यटन विभाग एवं शिक्षा विभाग की ओर से प्राचीन खेल मल्लखंभ का प्रदर्शन किया गया। इसके अतिरिक्त हरित ऊर्जा, महिला सशक्तिकेन्द्र पर आधारित झांकी, उद्यान विभाग की सघन सेब बागवानी एवं ड्रैगन फ्रूट की खेती, संस्कृत विभाग की ओर से ‘संस्कृत ग्राम’ और संस्कृत वार्तालाप की झांकी विशेष आकर्षण का केंद्र रही। कुमांउ की झोलिया दल की ओर से नृत्य,गढ़वाली नृत्य प्रस्तुत किया गया। जो देखते ही बन रहा था। गोरखा रायफल के पाइप बैंड की आकर्षक प्रस्तुति उपस्थित जन को मन का भा रहा था।
परेड में 14 डोगरा रेजिमेंट, सीआरपीएफ, आईटीबीपी, हिमाचल पुलिस, पीएसी, 40 वीं वाहिनी पीएसी, बीआरडी, अश्व दल, पुलिस संचार इकाई, अग्निशमन दल एवं सिटी पेट्रोल की टुकड़ियों ने भाग लिया।
झांकी प्रतियोगिता में शीतकालीन पर्यटन थीम पर आधारित सूचना एवं लोक संपर्क विभाग की झांकी को प्रथम स्थान मिला। इस झांकी में शीतकालीन पर्यटन थीम के माध्यम से उत्तराखंड की प्राकृतिक सुंदरता और पर्यटन आकर्षण को दर्शाया गया। देववाणी संस्कृति को दर्शाने वाली उत्तराखंड संस्कृत विभाग की झांकी को द्वितीय स्थान और विदयालयी शिक्षा विभाग की झांकी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
परेड प्रतियोगिता में सीआरपीएफ प्लाटून को प्रथम स्थान,आईटीबीपी प्लाटून द्वितीय और डोगरा रेजिमेंट के प्लाटून को तृतीय स्थान से नवाजा गया। इस प्रदर्शन में सभी बलों की अनुशासनबद्ध प्रस्तुति और परेड की उत्कृष्टता को सराहा गया।
उत्कृष्ट एवं विशिष्ट कार्य के लिए राज्यपाल पुरस्कार से पुलिस विभाग के छह कर्मियों को सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वालों में यशपाल सिंह,निरीक्षक नागरिक पुलिस एसटीएफ देहरादून; नरोत्तम बिष्ट,उप निरीक्षक नागरिक पुलिस एसटीएफ देहरादून; देवेन्द्र कुमार, आरक्षी 21 नागरिक पुलिस एसटीएफ देहरादून, भूपेन्द्र सिंह मर्तोलिया, मुख्य आरक्षी एसटीएफ कुमाऊं, सुनील कुमार, अपर उप निरीक्षक सशस्त्र पुलिस पौड़ी गढ़वाल और सुनील रावत, मुख्य आरक्षी 114 नागरिक पुलिस जनपद देहरादून शामिल हैं। कोतवाली थाना ज्वालापुर को आदर्श थाना के मानकों पर खरा उतरने पर सम्मानित किया गया। निरीक्षक कुंदन सिंह राणा ने राज्यपाल से यह पुरस्कार प्राप्त किया। उत्कृष्ट सेवा के लिए डॉ. नीरज सिंघल,निदेशक पशुपालन विभाग,मस्तू दास,सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी, अरुण कुमार सिंह, अनुभाग अधिकारी, सचिवालय,राकेश सिंह असवाल,समीक्षा अधिकारी, सचिवालय को सम्मानित किया।
इस मौके पर मेयर सौरभ थपलियाल, पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखिरियाल निशंक, राज्य सभा सांसद नरेश बंशल, मुख्य सचिव आनंद आनंद बर्द्धन, डीजीपी दीपम सेठ, विधायक खजान दास सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
इससे पूर्व राज्यपाल ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर लोक भवन में राष्ट्रीय ध्वज फहराया और प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी। इस मौके पर राज्यपाल ने भारतीय संविधान के शिल्पकार बाबासाहेब डॉ.भीमराव आंबेडकर सहित सभी संविधान निर्माताओं को नमन करते हुए लोकतंत्र की सुदृढ़ नींव रखने के लिए उनका आभार व्यक्त किया। उन्होंने देश की स्वतंत्रता के लिए बलिदान देने वाले स्वतंत्रता सेनानियों, वीर शहीदों और सीमाओं पर तैनात सशस्त्र बलों के जवानों को भी श्रद्धांजलि दी।
राज्यपाल ने कहा कि गणतंत्र दिवस हमें अपने संविधान और लोकतांत्रिक मूल्यों को और अधिक सशक्त बनाने का संकल्प लेने का अवसर प्रदान करता है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ‘विकसित भारत 2047’, ‘आत्मनिर्भर भारत’ और ‘विश्व गुरु भारत’ के संकल्प को साकार करने में सभी नागरिकों की सक्रिय सहभागिता पर बल दिया।
उन्होंने 21वीं सदी की चुनौतियों का सामना करने हेतु आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और आधुनिक तकनीकों के सकारात्मक उपयोग को राष्ट्र निर्माण के लिए आवश्यक बताया। साथ ही, उत्तराखण्ड की नारी शक्ति और युवाओं द्वारा नवाचार, स्टार्टअप और उद्यमिता के क्षेत्र में किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। राज्यपाल ने ‘राष्ट्र सर्वोपरि’ की भावना के साथ एकता और अखंडता बनाए रखने का आह्वान करते हुए सभी प्रदेशवासियों से देश की प्रगति में सक्रिय योगदान देने की अपील की।
