मुरादाबाद, 26 जनवरी । उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में सोमवार को गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान पुलिस लाइन में भव्य परेड का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार में सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर ने परेड की सलामी ली।
उन्होंने कहा कि आज हमारा देश दुनिया के किसी भी देश से कम नहीं है और निरन्तर प्रगति के पथ अग्रसर है। इसी क्रम में हमारा प्रदेश भी प्रगति कर रहा है और उसी क्रम में हमारा मंडल और मुरादाबाद जिला भी लगातार आगे बढ़ रहा है।
सलामी के बाद मुख्य अतिथि ने परेड का निरीक्षण किया। स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुति दी। समारोह के अंत में मुख्य अतिथि जेपीएस राठौर ने पदक पाने वाले और उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों और गणमान्य नागरिकों को सम्मानित किया। समारोह में मुख्य अतिथि ने परेड के प्रथम कमांडर, द्वितीय कमांडर व तृतीय कमांडर को प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया। वहीं राष्ट्रपति, डीजीपी पदक और प्रशंसा चिह्न पाने वालों के साथ ही अन्य पुलिसकर्मियों को भी सम्मानित किया गया।
समारोह में मंडल आयुक्त आंजनेय कुमार सिंह, डीआईजी मुनिराज, जिलाधिकारी अनुज कुमार सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल, एसपी देहात कुंवर आकाश सिंह, एसपी ट्रैफिक सुभाष चंद्र गंगवार, एसपी सिटी कुमार रणविजय को सिविल लाइन कुलदीप गुप्ता इंस्पेक्टर सिविल लाइन मनीष सक्सेना आदि उपस्थित रहे।
