संभल, 26 जनवरी । उत्तर प्रदेश के जनपद संभल में आज 77वें गणतंत्र दिवस पर जिला मुख्यालय बहजोई में स्थित पुलिस लाइन में गणतंत्र दिवस समाराेह का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार की माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री गुलाब देवी ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर होने वाली परेड की सलामी ली इस दौरान विभिन्न स्कूलों के बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के समापन के बाद मीडिया से वार्ता करते हुए माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री गुलाब देवी ने कहा कि प्रधानमंत्री महान कर्मयोगी मुख्यमंत्री को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देती हूं।
प्रतिशोध की भावना रखने वाला संत नहींं
उन्होंने कहा कि प्रयागराज सभी तीर्थं का राजा वहां जो भी जाता है वह सभी इसलिए जाते हैं कि अच्छी भावनाएं मन में आएं, शांति की भावनाएं मन में आएं लेकिन जो प्रतिशोध की भावनाएं अंदर रखते हैं उनको हम संत नहीं कह सकते। संतों के अंदर कभी प्रतिशोध नहीं हो सकता संतों के अंदर कभी असमानता नहीं होती। संत वो होता है जो सबको साध के चलता है, सब को शांति देता है और समाज में समरसता रखता है उसको हम संत कहते हैं और जो इस प्रकार के वक्तव्य देते हैं उनको संत नहीं कह सकते।
