नई दिल्ली, 26 मार्च । विदेश मंत्रालय ने कनाडा में राजनयिक मिशन और वाणिज्य दूतावासों पर खालिस्तानी अलगाववादी व चरमपंथी तत्वों के हमले पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए शनिवार को कनाडा के उच्चायुक्त को तलब कर अपना विरोध दर्ज कराया।
विदेश मंत्रालय द्वारा रविवार को दी गई जानकारी के अनुसार उच्चायुक्त से इस बारे में स्पष्टीकरण मांगा कि कैसे ऐसे तत्व पुलिस की मौजूदगी में राजनयिक मिशन और वाणिज्य दूतावासों की सुरक्षा में सेंध लगा रह हैं। भारत की ओर से कनाडा सरकार को वियना कन्वेंशन के तहत उसके दायित्वों को याद दिलाया गया। साथ ही ऐसे व्यक्तियों को गिरफ्तार करने और उन पर मुकदमा चलाने के लिए कहा गया जिन्हें पहले से ही इस तरह के कृत्यों में लिप्त पाया गया है।
भारत ने उम्मीद जताई है कि कनाडा सरकार राजनयिकों और राजनयिक परिसरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएगी ताकि वहां सामान्य राजनयिक कार्य हो सके।
