पंतनगर से जयपुर के लिए हवाई सेवा शुरू, केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री ने किया शुभारंभ | The Voice TV

Quote :

"मेहनत का कोई विकल्प नहीं, बस मजबूत इरादों के साथ आगे बढ़ते रहो।"

National

पंतनगर से जयपुर के लिए हवाई सेवा शुरू, केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री ने किया शुभारंभ

Date : 26-Mar-2023

 हल्द्वानी, 26 मार्च  केन्द्रीय रक्षा और पर्यटन राज्य मंत्री ने रविवार को पंतनगर एयरपोर्ट पहुंचकर पंतनगर से जयपुर होते हुए अहमदाबाद जाने वाली हवाई सेवा इंडिगो फ्लाइट का फीता और केक काटकर शुभारम्भ किया।

इस दौरान केन्द्रीय रक्षा और पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने हल्द्वानी निवासी यात्री एस.लता और बीरपाल सिंह को हवाई टिकट और पुष्प देकर स्वागत किया। उन्होंने हवाई सेवा प्रारम्भ होने पर इंडिगो परिवार को बधाई दी। उन्होंने बताया कि हम पहले से ही प्रयासरत थे कि देश के कोने-कोने तक फ्लाइट चलें, इसी कड़ी में आज जयपुर होते हुए अहमदाबाद के लिये हवाई सेवा को प्रारम्भ किया गया है। उन्होंने बताया कि जयपुर और उत्तराखंड में पर्यटक बहुत बड़ी संख्या में आते हैं। पर्यटकों के साथ-साथ व्यापारियों और अन्य कारोबारियों को आने-जाने में सुविधा होगी और पर्यटन की दृष्टि से प्रदेश की चहुंमुखी उन्नति भी होगी।

उन्होंने बताया कि हमने पहले देहरादून से फ्लाइट प्रारम्भ की थी, जिसमें बड़ी मुश्किल से यात्री हो पाते थे और आज दो दर्जन से भी अधिक फ्लाइट चल रही हैं। उन्होंने बताया कि पंतनगर एयरपोर्ट को इसी तर्ज पर विकसित करने के लिये विस्तारीकरण की कार्रवाई भी चल रही है। उन्होंने कहा कि हवाई सेवा प्रारम्भ होने से बड़ी संख्या में यहां यात्री आएंगे और आज भी बड़ी संख्या में यात्रियों का रिजर्वेशन था, हमने इसकी शुरूआत की है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जो सपना है कि जगह-जगह को हवाई सेवा से जोड़ना है, उसी कड़ी में इस जगह को भी हवाई सेवा से जोड़ा जा रहा है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नेतृत्व में चारधाम यात्रा और पर्यटन के क्षेत्र में अनेक कार्य किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यहां से विभिन्न जगहों के लिये फ्लाइट प्रारम्भ होने से टैक्सी चालकों और अन्य बेरोजगारों को रोजगार भी मिलेगा। उन्होंने बताया कि यह फ्लाइट यहां से प्रतिदिन और निरन्तर से चलेगी। उन्होंने कहा कि यह एक बड़ी उपलब्धि है जब हमने एक और फ्लाइट प्रारम्भ की है। उन्होंने बताया कि दिल्ली से पंतनगर के लिये पहले एक फ्लाइट थी, अब प्रतिदिन दो फ्लाइट हो गयी हैं। उन्होंने बताया कि हमारे प्रदेश में आने के लिये अनेक लोग तमन्ना रखते हैं। उनके पास आने-जाने के संसाधन नही होते हैं, उसमें आज यह और आयाम जोड़ दिया गया है।

इस अवसर पर विधायक शिव अरोरा, जिलाधिकारी युगल किशोर पंत, उप जिलाधिकारी प्रत्युष सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष कमल जिंदल, पूर्व जिलाध्यक्ष विवेक सक्सेना, अमित नारंग, सांसद प्रतिनिधि विपिन जल्होत्रा आदि उपस्थित थे।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement