गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन - एनडीए सरकार की उपलब्धियां वास्तव में देश के लोगों की ही उपलब्धियां हैं। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के कार्यकाल में देश में आर्थिक मंदी और आर्थिक अराजकता का दौर समाप्त हो गया है। श्री शाह ने यह बात आज गुजरात में सिद्धपुर में एक जनसभा में कही। उन्होंने कहा कि पिछले 9 वर्षों में एनडीए सरकार पर भ्रष्टाचार का एक भी आरोप नहीं लगा है। श्री शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश को कोरोना-मुक्त करने के लिए लोगों को वैक्सीन की 2 डोज नि शुल्क उपलब्ध कराई। उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार केवल काम करने में विश्वास रखती है और आज 9 वर्ष बाद गरीबों ने भी जान लिया है कि सुशासन का अर्थ क्या होता है।
श्री शाह ने कहा कि अनुच्छेद 370 को समाप्त कर सरकार ने विरोधियों की इस धारणा को दूर कर दिया कि ऐसा करने से कश्मीर में भारी रक्तपात होगा। उन्होंने कहा कि नया संसद भवन बनाकर मोदी जी ने भारतीय परंपरा को स्थापित करने का काम किया है। श्री शाह ने यह भी कहा कि ये 10 वर्ष एक सशक्त, विकसित, सुरक्षित और डिजिटल इंडिया के 10 वर्ष रहे हैं।
गुजरात के सिद्धपुर में जनसभा का आयोजन पिछले 9 वर्षों में एनडीए सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक करने के प्रयोजन से किया गया था।
