आयुष मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्वोत्तर के प्रत्येक राज्य को नई ऊंचाइयों को हासिल करने में सक्षम बना दिया है। कल गुवाहाटी में, "उभरता पूर्वोत्तर" विषय पर आयोजित दूरदर्शन के सम्मेलन में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने इस क्षेत्र के विकास के लिए मंत्रालय को अपना सौ प्रतिशत देने को कहा है। श्री सोनोवाल ने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार पूर्वोत्तर पर 60 वर्षों के अपने शासनकाल में इस क्षेत्र का विकास करने में पूरी तरह विफल रहीं। उन्होंने कहा कि पिछले नौ वर्षों में पूरे पूर्वोत्तर में जबरदस्त प्रगति हुई है। श्री सोनोवाल ने एम.वी. गंगा विलास रिवर क्रूज का उल्लेख करते हुए कहा कि पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए संपर्क साधन जरूरी हैं। उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर में पर्यटन की बहुत अधिक संभावना है और सरकार इस दिशा में कार्य करने के लिए प्रतिबद्ध है। श्री सोनोवाल ने कहा कि इस वर्ष के अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस में बड़ी संख्या में लोग हिस्सा लेंगे।
एक अन्य सत्र में, केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि पिछली सरकारों की लापरवाही के कारण पूर्वोत्तर में पहले उग्रवाद की समस्या थी, लेकिन मोदी सरकार ने इस छवि को बदल दिया है। उन्होंने कहा कि ज्यादातर उग्रवादी समूहों ने हथियार डाल दिये हैं जिससे क्षेत्र में शांति बहाल हुई है। श्री रिजिजू ने कहा कि सभी केन्द्रीय मंत्री पूर्वोत्तर की यात्रा पर आ रहे हैं जिससे इस क्षेत्र के प्रति मोदी सरकार की प्रतिबद्धता साबित होती है।
सम्मेलन में, प्रसार भारती के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गौरव द्विवेदी और दूरदर्शन समाचार की महानिदेशक प्रिया कुमार भी उपस्थित थे।
