आईआईएम जम्मू ने ईजीएडीई बिजनेस स्कूल-टेक्नोलोजिको डी मोंटेरे मेक्सिको के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए
जम्मू 03 नवंबर (हि.स.)। भारतीय प्रबंधन संस्थान जम्मू ने अकादमिक सहयोग और संकाय संयुक्त अनुसंधान हेतु अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध ईजीएडीई बिजनेस स्कूल टेक्नोलोजिको डी मोंटेरे मेक्सिको के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं।
आईआईएम जम्मू शिक्षा मंत्रालय के तहत राष्ट्रीय महत्व का एक संस्थान है। प्रो. बी.एस. सहाय निदेशक आईआईएम जम्मू और डॉ. उस्मार हजेल जावलेटा वाजक्वेज अंतरिम डीन ईजीएडीई बिजनेस स्कूल, टेक्नोलोजिको डी मॉन्टेरी मेक्सिको द्वारा समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये गये।
विज़न साझा करते हुए प्रो. बी.एस. सहाय ने कहा कि वह आईआईएम जम्मू को देश के शीर्ष 20 बी-स्कूलों का हिस्सा बनाने की इच्छा रखते हैं। एनआईआरएफ रैंकिंग 2022 में हाल ही में 36वीं रैंकिंग इस दिशा में एक कदम आगे है। यह समझौता ज्ञापन दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बी-स्कूलों से अनुसंधान और शिक्षण में सर्वोत्तम प्रथाओं को अवशोषित करने की दिशा में एक सकारात्मक कदम है। उनके अनुसार ये सहयोग आईआईएम जम्मू के अंतर्राष्ट्रीय प्रयासों का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं और ये शिक्षण, अनुसंधान और सांस्कृतिक समझ के साथ-साथ संकाय विनिमय, प्रौद्योगिकी हस्तांतरण और अनुसंधान कार्यक्रम के माध्यम से दोनों संस्थानों की अंतर्राष्ट्रीय प्रतिष्ठा को बढ़ावा देने में सहायक होंगे। उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि दोनों संस्थानों के बीच सहयोग से हितधारकों के हित में सार्थक परिणाम प्राप्त होंगे।
इस अवसर पर अंतरिम डीन डॉ. उस्मार हजेल जावलेटा वाजक्वेज ने कहा कि दोनों संस्थानों के बीच सहयोग हमें शैक्षिक और प्रशिक्षण कार्यक्रमों के विकास, लंबी दूरी की योजना और संस्थागत विकास से लेकर कई प्रमुख क्षेत्रों में अपनी क्षमता विकसित करने में मदद करेगा। एमओयू दोनों संस्थानों को फैकल्टी एक्सचेंज और सहयोग, डॉक्टरेट छात्रों के आदान-प्रदान, संयुक्त सम्मेलनों और कार्यशालाओं के बारे में सुविधा प्रदान करेगा जिसमें शैक्षणिक जानकारी और सामग्री का आदान-प्रदान शामिल है।
शुरुआत से ही आईआईएम जम्मू ने उत्कृष्ट मूल्य-आधारित गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, उच्च गुणवत्ता वाले अनुसंधान, कार्यकारी शिक्षा, परामर्श और मजबूत कॉर्पोरेट के साथ-साथ अंतर्राष्ट्रीय संबंधों के लिए उच्च मानक स्थापित किए हैं। आईआईएम जम्मू क्षेत्रीय, राष्ट्रीय और वैश्विक मुद्दों पर केंद्रित समकालीन अनुसंधान को प्रोत्साहित करता है।
हिन्दुस्थान समाचार/बलवान
