Instagram पर अब Reels बनाना होगा और भी मजेदार, कंपनी लाई ऐसा खास फीचर कि यूज़र्स मिलेगी नई पहचान
मेटा ने अपने इंस्टाग्राम प्लेटफॉर्म पर एक नया AI टूल ‘एआई स्टूडियो’ लॉन्च कर दिया है. इसकी मदद से यूजर अपना खास AI चैटबॉट बना सकेंगे. ये टूल यूजर्स को अपना
पर्सनल एआई चैटबॉट बनाने और उसे सोशल मीडिया पर शेयर करने की सुविधा देता है. यूज़र्स के लिए यह टूल बेहद फायदेमंद साबित हो सकता है. इसके जरिए वह अपने
कस्टमाइज जवाब बनाकर मैसेज का जवाब दे सकते हैं.
मेटा के इस नए टूल का इस्तेमाल इंस्टाग्राम यूज करने वाले कारोबारी भी कर सकते हैं. ये एआई चैटबॉट सामान्य डायरेक्ट मैसेज प्रश्नों और स्टोरीज के जवाब देने में सक्षम है. इसके अलावा यूजर अपने AI चैटबॉट को मेटा के अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर भी शेयर कर सकते हैं.
एआई स्टूडियो को मेटा के ओपन सोर्स AI मॉडल लामा 3.1 पर बनाया गया है, जो पिछले हफ्ते जारी किया गया था. ये कई भाषाओं में उपलब्ध है और कई पेड टूल्स को टक्कर देता है.
ये नया फीचर सिर्फ इंस्टाग्राम तक सीमित नहीं रहेगा. मेटा इसे अपने दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जोड़ेगा. इससे यूजरों को हर प्लेटफॉर्म पर एक समान अनुभव मिलेगा.
इससे पहले, जून में गूगल ने भारत में अपना जेमिनी मोबाइल ऐप नौ भाषाओं में लॉन्च किया था. इसके एक सप्ताह बाद ही मेटा AI को भारत में वॉट्सऐप, फेसबुक, इंस्टाग्राम, मैसेंजर और ‘मेटा डॉट AI’ पर पेश किया गया था. मेटा एआई के लॉन्च के समय कंपनी ने कहा था कि इसे लार्ज लैंग्वेज मॉडल (एलएलएम) के साथ बनाया गया है.
मेटा एआई का इस्तेमाल करके कंटेंट बनाने से लेकर किसी विषय पर जानकारी हासिल करने जैसे काम अब सीधे और आसानी से हो जाते हैं. ये नया फीचर निर्माताओं को अपने फॉलोअर्स के साथ बेहतर और प्रभावी तरीके से संवाद करने में मदद करेगा.
अगर आप भी इंस्टाग्राम पर रील बनाने के शौकीन हैं, तो मेटा प्लेटफॉर्म का ये नया AI स्टूडियो टूल आपके लिए बेहद खास साबित हो सकता है. नए टूल से अब रील्स बनाना और भी मजेदार और आसान हो जाएगा, साथ ही आपकी रीच भी बढ़ेगी.