फिल्म प्रेमियों और मोटरसाइकिल रेसिंग के शौकीनों के लिए एक जबरदस्त पल होने वाला है, क्योंकि मोटोजीपी और टी-सीरीज बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘यारियां-2’ के साथ रोमांचक रेस इवेंट की भारत में अपनी धमाकेदार शुरुआत करने के लिए तैयार है।
फिल्म की लीड कास्ट दिव्या खोसला कुमार, यश दासगुप्ता, मिजान जाफरी और पर्ल वी पुरी 23 सितंबर को दिल्ली में अपनी मौजूदगी के साथ इस ग्रैंड इवेंट की शोभा बढ़ाएंगे, जो मोटोजीपी में पहली बार फिल्म मार्केटिंग अभियान का प्रतीक होगा। यह साझेदारी मार्केटिंग और मनोरंजन की सीमाओं को फिर से परिभाषित करने के लिए तैयार है।
दिव्या, यश, मीजान और पर्ल रेस में शानदार एंट्री करेंगे, जो खासकर उनके लिए डिजाइन की गई मोटोजीपी बस में पहुंचेंगे। इतना ही नहीं, फिल्म के नाम एक अनूठी "यारियां" रेस भी होगी जो इवेंट का मुख्य आकर्षण है। इस ऐतिहासिक अवसर को आगे भी सेलिब्रेट किया जाएगा, क्योंकि भारतीय पावरहाउस ब्रांड टी-सीरीज़ ने एक असाधारण साझेदारी में मोटोजीपी के साथ हाथ मिलाया है। इस फिल्म में दिव्या खोसला कुमार, यश दासगुप्ता, मिजान जाफरी, अनास्वरा राजन, वरीना हुसैन, प्रिया वारियर और पर्ल वी पुरी हैं।
‘यारियां-2’ फिल्म 20 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म का निर्माण भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, दिव्या खोसला कुमार और आयुष माहेश्वरी ने किया हैं। राधिका राव और विनय सप्रू ने इसका निर्देशन किया है।