मुबंई। तापसी पन्नू अपने बेहतरीन अभिनय और बेबाक बयानों के लिए बॉलीवुड में जानी जाती हैं। वह खुलकर अपने विचार हर विषय पर साझा करती हैं। कई बार इस वजह से उन्हें आलोचना का सामना भी करना पड़ता है, लेकिन तापसी अपने बयान से पीछे नहीं हटती है। हाल ही में एक इंटरव्यू में तापसी ने कहा कि बड़े हीरो वाली फिल्मों में उनको कम पारिश्रमिक या वेतन मिलता है।
तापसी ने इंटरव्यू में कहा कि जिन फिल्मों में बड़े हीरो होते हैं, उनमें उन्हें कम फीस इसलिए दी जाती है क्योंकि निर्देशक को लगता है कि फिल्म चलाने के लिए बड़ा हीरो ही काफी है। साथ ही वह ऐसा जताते हैं कि उन्होंने मुझे यह फिल्म देकर मेरे ऊपर कोई फेवर किया है। मुझे इस तरह की समस्याओं से रोज ही लड़ना पड़ता है।
तापसी ने इस इंटरव्यू में ना ही किसी निर्देशक का नाम लिया है और ना ही किसी बड़े हीरो का नाम बताया है, जिसके साथ उन्होंने फिल्म की और उन्हें कम भुगतान किया गया। लेकिन तापसी की पिछली फिल्में देखें तो उन्होंने शाहरुख खान के साथ 'डंकी (2023)' और वरुण धवन के साथ 'जुड़वा-2 (2017)' की, यह दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छी चलीं। हो सकता है कि तापसी का इशारा इन फिल्मों की तरफ ही हो।