Quote :

शब्द विचारी जो चले, गुरुमुख होय निहाल | काम क्रोध व्यापै नहीं, कबूँ न ग्रासै काल ||

Breaking News

इंदौर एयरपोर्ट को मिली बम से उड़ाने की धमकी, जांच में नहीं मिली कोई संदिग्ध वस्तु

Date : 21-Jun-2024

 इंदौर, 21 जून । इंदौर एयरपोर्ट को एक बार फिर बार बम से उड़ाने की धमकी मिली है। यह धमकी एयरपोर्ट के ई-मेल आईडी पर दी गई। इस मामले में एयरपोर्ट के मुख्य सुरक्षा अधिकारी ने एरोड्रम थाने में आवेदन देकर केस दर्ज कराया है। धमकी भरा ई-मेल आने के बाद इंदौर एयरपोर्ट प्रबंधन ने सुरक्षा एजेंसियों को चौकन्ना कर सीआईएसएफ टीम ने चेकिंग अभियान चलाया, लेकिन एयरपोर्ट पर कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।

एयरपोर्ट की ओर से शुक्रवार को दी जानकारी दी गई है कि एयरपोर्ट डायरेक्टर की मेल आईडी [email protected] पर गुरुवार सुबह 10.26 मिनट पर BOMB विषय पर मेल आईडी [email protected] से ई-मेल मिला। ई-मेल में पेट्रिक नामक शख्स ने एयरपोर्ट पर बम प्लेस करने की धमकी दी है, लेकिन इसमें किसी संगठन का जिक्र नहीं किया गया। मुख्य सुरक्षा अधिकारी करण तिवारी के आवेदन पर एरोड्रम पुलिस ने केस दर्ज किया है।

इससे पहले गत 18 जून को भी इंदौर-भोपाल सहित देशभर के 50 एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। अज्ञात शख्स ने भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट अथॉरिटी को धमकी भरा ये ई-मेल भेजा था। भोपाल एयरपोर्ट के डायरेक्टर रामजी अवस्थी ने गांधीनगर पुलिस को इसकी सूचना दी थी। शिकायत के आधार पर सीआईएसएफ ने एयरपोर्ट पर सर्चिंग की। वहां मौजूद लोगों की भी चेकिंग की गई। जांच के दौरान कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली थी।

इसी तरह 29 अप्रैल को भी सुबह 9.30 बजे भोपाल एयरपोर्ट प्रबंधन के पास ऑफिशियल मेल पर अज्ञात आईडी [email protected] om से मेल किया गया था, जिसमें लिखा है कि एयरपोर्ट परिसर और कुछ एयरलाइंस के प्लेन में बम प्लांट किए गए हैं। इन्हें जल्द एक्टिव कर उड़ा दिया जाएगा। इससे पहले 12 मई को भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट के साथ ही दिल्ली, जयपुर, अहमदाबाद, लखनऊ, पटना, अगरतला, गुवाहाटी, जम्मू, औरंगाबाद, बागडोगरा और कालीकट एयरपोर्ट्स को भी बम से उड़ाने की धमकी ई-मेल के जरिए मिली थी।

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload









Advertisement