Quote :

शब्द विचारी जो चले, गुरुमुख होय निहाल | काम क्रोध व्यापै नहीं, कबूँ न ग्रासै काल ||

Travel & Culture

मानसून शुरू होते ही स्वर्ग जैसी खूबसूरत हो जाती हैं MP की ये जगहें

Date : 28-Jun-2024

बारिश के दिनों में घूमने का अलग ही मजा है. अगर आप इन दिनों कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो मध्य प्रदेश बेस्ट जगह साबित हो सकता है. एमपी में प्राकृतिक खूबसूरती की भरमार है. यहां घने जंगल, हरे-भरे पहाड़, खूबसूरत झरने और नदियां सबकुछ है. आज हम आपको मध्य प्रदेश की  ऐसी जगहों के बारे में बताएंगे, जो मानूसन में घूमने के लिए बेस्ट हैं | 

एमपी में प्राकृतिक खूबसूरती की भरमार है. यहां घने जंगल, हरे-भरे पहाड़, खूबसूरत झरने और नदियां सबकुछ है. आज हम आपको मध्य प्रदेश की  ऐसी जगहों के बारे में बताएंगे, जो मानूसन में घूमने के लिए बेस्ट हैं | 

मांडू 
रानी रूपमती और बाज बहादुर की प्रेम कहानी के लिए मशहूर मांडू बेहद प्राचीन शहर है.  मांडू या मांडवगढ़ समु्द्रतल से 2000 फीट की ऊंचाई पर स्थित है. यही वजह है कि ये हिल स्टेशन की तरह लगता है. यहां के प्राकृतिक नजारे आपके दिल में बस जाएंगे. मांडू में घूमने के लिए ऊंचे पहाड़, नदियां, कई किले और महल हैं|
 
मांडू की बेस्ट जगह- मांडू में  रूपमती महल, जहाज महल, हिंडोला महल, अशरफी महल, बाज बहादुर पैलेस,  दरवाजे, होशंग शाह का मकबरा, नीलकंठ महल और जामी मस्जिद जरूर देखें.
 
पचमढ़ी 
पचमढ़ी मध्य प्रदेश का एकमात्र हिल स्टेशन है, ये समुद्रतल से 1067 फीट की ऊंचाई पर स्थित है. बारिश के दिनों में घूमने के लिए पचमढ़ी एकदम परफेक्ट जगह है.  यहां पहाड़ और झरने के अलावा कई प्राचीन मंदिर भी हैं. इसके अलावा पचमढ़ी में कई एडवेंचर भी कराए जाते हैं, जिनका मजा आप ले सकते हैं. वहीं पचमढ़ी के पास ही में सतपुड़ा टाइगर रिजर्व भी है, जहां जंगल सफारी कर सकते हैं.
 
पचमढ़ी की बेस्ट जगह- सतपुड़ा नेशनल पार्क, धूपगढ़, चौरागढ़, हांडी खोह, प्रियदर्शनी पॉइंट, महादेव हिल्स, रजत प्रपात फॉल्स, बी फॉल्स, डी फॉल्स, पांडव गुफाएं | 
 
जबलपुर 
संस्कारधानी जबलपुर बेहद खूबसूरत है. यहां के नजारे हर किसी का दिल लूट लेते हैं. जबलपुर का धुआंधार फॉल्स देखने दुनियाभर से लोग आते हैं. वहीं यहां का भेड़ाघाट भी दुनियाभर में मशहूर है. यहां आप एडवेंचर का मजा भी ले सकते हैं.
 
जबलपुर की बेस्ट जगह- भेड़ाघाट, धुआंधार फॉल्स, चौंसठ योगिनी मंदिर, मदन महल, डुमना नेचर पार्क, भदभदा फॉल्स, निदान फॉल्स, घुघरा फॉल्स, बरगी डैम| 
 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload









Advertisement