नाइजीरिया: मस्जिद में आत्मघाती हमले का संदेह, पांच की मौत, 35 घायल | The Voice TV

Quote :

“जीवन एक यात्रा है, मंजिल नहीं।” – राल्फ वाल्डो एमर्सन

International

नाइजीरिया: मस्जिद में आत्मघाती हमले का संदेह, पांच की मौत, 35 घायल

Date : 26-Dec-2025

मैदुगुरी, 25 दिसंबर । नाइजीरिया के उत्तर-पूर्वी बोर्नो राज्य की राजधानी मैदुगुरी में गुरुवार को एक मस्जिद के भीतर हुए संदिग्ध आत्मघाती हमले में कम से कम पांच नमाजियों की मौत हो गई, जबकि 35 लोग घायल हो गए। यह घटना शाम की नमाज के दौरान हुई, जब एक विस्फोटक उपकरण फट गया, पुलिस ने इसकी पुष्टि की है।

यह हमला ऐसे समय में हुआ है जब उत्तर-पूर्वी नाइजीरिया में सुरक्षा को लेकर चिंताएं बढ़ी हुई हैं। इस क्षेत्र में पिछले करीब 15 वर्षों से इस्लामिक उग्रवादी संगठन बोको हराम और उससे अलग हुए गुट आईएसडब्ल्यूएपी (आईएसडब्ल्यूएपी) सक्रिय हैं, जो आम नागरिकों, मस्जिदों और बाजारों को निशाना बनाते रहे हैं। हालांकि, इस ताजा हमले की जिम्मेदारी अब तक किसी संगठन ने नहीं ली है।

पुलिस के अनुसार, विस्फोट अल-अदुम मस्जिद में शाम करीब 6 बजे हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि धमाके के बाद अफरा-तफरी मच गई और घायलों को तुरंत यूनिवर्सिटी ऑफ मैदुगुरी टीचिंग हॉस्पिटल और राज्य के विशेषज्ञ अस्पताल में भर्ती कराया गया।

एक स्थानीय बाजार नेता मस्ता डालोरी ने कहा, “नमाज के दौरान अचानक विस्फोट हुआ। क्या हुआ, यह किसी को ठीक से पता नहीं है। यह अल्लाह की मर्जी थी, लेकिन घटना के बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दे सकता।”

बोर्नो राज्य के गवर्नर बाबागाना जुलुम ने हमले की कड़ी निंदा करते हुए इसे “निंदनीय, बर्बर और अमानवीय” करार दिया। उन्होंने त्योहारों के मौसम को देखते हुए धार्मिक स्थलों और सार्वजनिक स्थानों पर सतर्कता बढ़ाने की अपील की। गवर्नर ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

पुलिस ने बताया कि बम निरोधक दस्ते ने इलाके को घेर लिया है और तलाशी अभियान जारी है। बोर्नो राज्य पुलिस के प्रवक्ता केनेथ दासो ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और लोगों से शांति बनाए रखने व सतर्क रहने की अपील की गई है।

गौरतलब है कि इससे पहले अगस्त में नाइजीरिया के उत्तर-पश्चिमी कात्सिना राज्य में भी एक मस्जिद और आसपास के घरों पर हुए हमले में दर्जनों लोगों की जान चली गई थी।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement