सीमंधर स्वामी जैन मंदिर व दादाबाड़ी में 18 अभिषेक महापूजन सम्पन्न | The Voice TV

Quote :

“जीवन एक यात्रा है, मंजिल नहीं।” – राल्फ वाल्डो एमर्सन

Travel & Culture

सीमंधर स्वामी जैन मंदिर व दादाबाड़ी में 18 अभिषेक महापूजन सम्पन्न

Date : 25-Dec-2025

 सीमंधर स्वामी जैन मंदिर एवं चमत्कारी जैन दादाबाड़ी में सोने-चांदी के बर्क और दिव्य औषधियों से 18 अभिषेक महापूजन विधान पूर्ण विधि-विधान के साथ सम्पन्न हुआ। मूर्तियों के ओप कार्य की पूर्णता के उपरांत 18 अभिषेक कर पुनः नवांगी पूजन का आरम्भ किया गया।

भैरव सोसाइटी स्थित सीमंधर स्वामी जैन मंदिर और चमत्कारी दादाबाड़ी में प्रातःकाल से ही भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। मंदिर में ओप कार्य के कारण उत्पन्न अशातनाओं से शुद्धि हेतु 18 अभिषेक किए गए। यह जानकारी मंदिर व दादाबाड़ी ट्रस्ट के अध्यक्ष संतोष बैद और महासचिव महेन्द्र कोचर ने दी। उन्होंने बताया कि अभिषेक के लाभार्थी परिवार पूरे भक्ति भाव से सपरिवार उपस्थित रहे।

विधिकारक विमल गोलछा के मार्गदर्शन में सबसे पहले भूमि शुद्धि के लिए वायु देवता का आव्हान किया गया। इसके पश्चात क्षेत्रपाल देवता से आज्ञा लेकर अभिषेक प्रारम्भ हुआ। स्वर्ण बर्क को गंगाजल में मिलाकर प्रथम अभिषेक गर्भगृह में स्थापित मूलनायक सीमंधर स्वामी, सुमतिनाथ, पार्श्वनाथ, कोली मंडप में स्थापित महावीर स्वामी, गौतम स्वामी तथा दादाबाड़ी में विराजित चारों दादागुरुदेव सहित कुल 16 मूर्तियों पर किया गया। पुष्पांजलि और मंत्रोच्चारण के साथ लाभार्थी परिवारों ने अभिषेक सम्पन्न किया।

18 अभिषेक के महत्व पर प्रकाश डालते हुए विधिकारक विमल गोलछा ने बताया कि सीमंधर स्वामी वर्तमान में महाविदेह क्षेत्र में विराजमान हैं, जिनका प्रत्यक्ष आशीर्वाद भक्तों को प्राप्त होता है। आचार्य जिनमणिप्रभ सूरीश्वर के हस्ते मंदिर का भूमि पूजन और प्राण प्रतिष्ठा हुई थी। उनके आशीर्वाद से यह मंदिर और दादाबाड़ी भक्तों की मनोकामनाएं पूर्ण करने वाला चमत्कारी स्थल बना हुआ है। भैरव सोसाइटी को लघु पालीताना तीर्थ के रूप में वर्णित करते हुए बताया गया कि यहां निरंतर होने वाले धार्मिक अनुष्ठान, अमावस्या और पूर्णिमा की पूजा भक्तों के लिए विशेष लाभकारी है।

इसके पश्चात विभिन्न वन औषधियों से 18 अभिषेक पूर्ण किए गए। सुप्रसिद्ध गायक निर्मल पारख ने भक्ति गीतों की प्रस्तुति देकर वातावरण को भक्तिरस से सराबोर कर दिया।

18 अभिषेक महापूजन के लाभार्थी परिवारों में मूलनायक सीमंधर स्वामी के मूलचंद, संतोष, सरला बैद; पार्श्वनाथ के सुराना परिवार; सुमतिनाथ के गुलाबचंद, मोहनलाल, टीकम गोलछा; महावीर स्वामी के ललिता मंडोत; गौतम स्वामी के तिलोकचंद, नितीन, नीलेश बरड़िया; जिनकुशल सूरी के इंदरचंद, जय, विजय सांखला; जिनदत्त सूरी के अनमोल, ममता, दर्श जैन; जिनचंद्र सूरी के सुशीला देवी, पदमचंद, कमल गोलछा; दादागुरुदेव चरण के महेन्द्र, मंजू, मयंक, पूजा कोठारी; भोमिया के प्रवीण, स्मिता गोलछा; घंटाकर्ण महावीर के गुमानचंद, संतोष, सुरेश झाबक; लक्ष्मी देवी के मूलचंद, संतोष, सरला बैद; पद्मावती देवी के राजेश, करुणा सिंघी; चकेश्वरी देवी के जयचंद, रमेशचंद, मोहनलाल बच्छावत; पंचांगुली देवी के निर्मल, ऋषभ पारख; चंद्रायण देव के प्रीत, रश्मि पारख (मुंबई); काले गोर भैरू के महेन्द्र मीना तथा तरुण, सुषमा कोचर परिवार शामिल रहे।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement