Quote :

किसी भी व्यक्ति की वास्तविक स्थिति का ज्ञान उसके आचरण से होता हैं।

International

भारत ने 15 वर्षों में दो हजार से अधिक नेपाली अधिकारियों को 'आई टेक' में किया प्रशिक्षित

Date : 26-Mar-2023

 काठमांडू, 26 मार्च । भारत ने 15 वर्षों में दो हजार से अधिक नेपाली अधिकारियों को भारतीय तकनीकी और आर्थिक सहयोग (आई टेक) में प्रशिक्षित किया है।

भारत सरकार ने कहा कि पिछले 15 वर्षों में दो हजार से अधिक नेपाली अधिकारियों को (आई टेक) में प्रशिक्षित किया गया है। 58 वें आईटेक डे पर नेपाल में भारतीय दूतावास ने इस डेटा की जानकारी दी है।

भारत सरकार द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में छात्रवृत्ति के माध्यम से प्रदान किए जाने वाले (आई टेक) प्रशिक्षण में हर साल अलग-अलग विषय सौंपे जाते हैं। जिनमें से इस वर्ष नेपालियों ने फैलोशिप कार्यक्रमों जैसे प्रबंधन, भ्रष्टाचार विरोधी अनुसंधान, डार्क वेव और क्रिप्टोकरेंसी, युवा नेताओं, सिंचाई, जल विज्ञान, जल प्रबंधन आदि में प्रशिक्षण प्राप्त किया है।

दूतावास के अनुसार, नेपाल के अटॉर्नी जनरल कार्यालय के 32 अधिकारियों और चुनाव आयोग के 29 अधिकारियों ने 2022-2023 में आई टेक कोर्स में प्रशिक्षण प्राप्त किया है।

इसी तरह 24 मार्च की शाम को मनाए गए आइटेक डे पर नेपाल में भारतीय राजदूत नवीन श्रीवास्तव ने कहा कि भारत नेपाल सहित 160 से अधिक देशों के दो लाख से अधिक सरकारी अधिकारियों, व्यापारियों और उद्यमियों को अपना विकास-संबंधी अनुभव और विशेषज्ञता प्रदान कर रहा है।

इस कार्यक्रम में गणमान्य व्यक्तियों, वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों, आईटी के पूर्व छात्रों और भारत के शैक्षणिक संस्थानों से अध्ययन करने वाले प्रमुख पूर्व छात्रों सहित 500 से अधिक अतिथि उपस्थित थे।

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload









Advertisement