Quote :

किसी भी व्यक्ति की वास्तविक स्थिति का ज्ञान उसके आचरण से होता हैं।

National

दूसरे चरण में 5 दिन जमा होंगे नाम निर्देशन पत्र

Date : 29-Mar-2024

 29 से 31 मार्च और एक अप्रैल को अवकाश रहेगा

 

भोपाल । मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया है कि लोकसभा निर्वाचन 2024 में दूसरे चरण के लिए 5 दिन नाम निर्देशन पत्र जमा होंगे। उन्होंने बताया कि लोकसभा निर्वाचन के दूसरे चरण के लिए 28 मार्च से नाम निर्देशन भरने की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। दिनांक 29 मार्च को गुड फ्राइडे का शासकीय अवकाश, 31 मार्च को रविवार और एक अप्रैल को बैंकों में अवकाश की वजह से नाम निर्देशन पत्र जमा नहीं होंगे। दूसरे चरण के लिए नाम निर्देशन पत्र करने की अंतिम तारीख 4 अप्रैल 2024 है।

निक्षेप राशि

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री राजन ने बताया कि लोकसभा-2024 का चुनाव लड़ने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निक्षेप राशि (जमानत राशि) निर्धारित की गई है। नाम निर्देशन पत्र के साथ अनारक्षित वर्ग के अभ्यर्थी को 25 हजार रूपये और अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के अभ्यर्थी को 12 हजार 500 रुपये निक्षेप राशि जमा करानी होगी।

 

 

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload









Advertisement