Quote :

किसी भी व्यक्ति की वास्तविक स्थिति का ज्ञान उसके आचरण से होता हैं।

National

पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय, दिल्ली में अगले दो दिनों तक हो सकती है बारिश

Date : 29-Mar-2024

 नई दिल्ली, 29 मार्च । पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के चलते आने वाले दिनों में कई राज्यों के मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। राजधानी दिल्ली में अगले दो दिनों तक बारिश हो सकती है।

मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. नरेश कुमार के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के चलते शुक्रवार से उत्तर-पश्चिमी भारत का मौसम प्रभावित हो सकता है। इसके कारण जम्मू-कश्मीर और हिमाचल में भारी बारिश हो सकती है और आसपास के मैदानी इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होगी।

उन्होंने बताया कि दिल्ली- एनसीआर में दो दिनों तक बारिश और बहुत हल्की बारिश हो सकती है। फिलहाल उत्तर भारत में तापमान सामान्य से 4-5 डिग्री ऊपर है लेकिन धीरे-धीरे इसमें गिरावट आएगी लेकिन 35 डिग्री से ऊपर बना रहेगा। उन्होंने बताया कि दीर्घकालिक मौसम के पूर्वानुमानों के अनुसार तापमान सामान्य से ऊपर रहेगा।

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload









Advertisement