नई दिल्ली, 26 जनवरी । गणतंत्र दिवस समारोह के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अभूतपूर्व सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। समारोह स्थल से लेकर तमाम महत्वपूर्ण स्थानों, राजधानी की समस्त सीमाओं पर पुलिस और अर्धसैनिक बल के 15 हजार जवान मुस्तैद हैं। थल से लेकर नभ तक चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बलों की नजर है। यमुना नदी पर भी पुलिस निगरानी कर रही। खादर क्षेत्र में नाव और मोटर बोट से पुलिस लोगों पर निगरानी रख रही है।
कर्तव्य पथ पर जगह-जगह एंटी ड्रोन और एंटी एयरक्राफ्ट गन तैनात हैं। परेड मार्ग पर छह स्तरीय सुरक्षा घेरा है। दिल्ली पुलिस, अतिरिक्त रिजर्व पुलिस कंपनियां, क्विक रिस्पांस टीम, स्वात कमांडो, बम निरोधक दस्ता और आखिर में यातायात पुलिस के जवान तैनात हैं। सीमा हो दिल्ली के अंदरूनी हिस्से, समारोह स्थल कड़ी सुरक्षा घेरे में है। समारोह स्थल के पास तीनों सेनाएं, नेशनल सिक्योरिटी गार्ड्स के कमांडो और केंद्रीय खुफिया एजेंसियों के विशेष कर्मचारी तैनात किए गए हैं। जवान अति महत्वपूर्ण अतिथियों की सुरक्षा के साथ उनके आसपास की गतिविधियों पर भी नजर रखेंगे। सुरक्षा में तैनात सभी जवान सीधा कंट्रोल रूम से जुड़े रहेंगे।
सुरक्षा का जिम्मा संभाल रहे वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि सुरक्षा को पुख्ता करने के लिए रविवार रात से ही नई दिल्ली से लेकर परेड रूट तक की ऊंची इमारतों पर शार्प शूटरों को तैनात कर दिया गया है। पूरे रूट पर करीब 100 ऐसी इमारतें हैं, जहां ये तैनात हैं। इसके अलावा आसमान में उड़ने वाली किसी भी चीज पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया गया है। पूरे मार्ग पर अत्याधुनिक कैमरे लगाए गए हैं। इनके सामने से गुजरने वाले किसी भी संदिग्ध की जानकारी सीधे कमांड सेंटर जाएगी।
