कोरबा जिला कार्यालय में कलेक्टर कुणाल दुदावत ने झंडा फहराया | The Voice TV

Quote :

" जो स्वयं पर विजय पा लेता है, उसे संसार पराजित नहीं कर सकता।"

National

कोरबा जिला कार्यालय में कलेक्टर कुणाल दुदावत ने झंडा फहराया

Date : 26-Jan-2026

 कोरबा, 26 जनवरी । जिला मुख्यालय कोरबा स्थित कलेक्ट्रेट परिसर में रविवार को 77वां गणतंत्र दिवस पूरे हर्षोल्लास, गरिमा और देशभक्ति के वातावरण में मनाया गया। इस अवसर पर जिला कलेक्टर कुणाल दुदावत ने झंडा फहराकर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। इसके पश्चात राष्ट्रगान का सामूहिक गायन किया गया, जिससे पूरा परिसर देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत हो गया।

कलेक्टर कुणाल दुदावत ने इस अवसर पर जिले के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। उन्होंने अपने संक्षिप्त संबोधन में कहा कि भारत का संविधान हमें समानता, न्याय और स्वतंत्रता का अधिकार देता है। इन मूल्यों को आत्मसात करते हुए सभी शासकीय सेवकों का दायित्व है कि वे आमजन को पारदर्शी, संवेदनशील और प्रभावी प्रशासन उपलब्ध कराएं।

उन्होंने कहा कि जिले के विकास में हर विभाग की महत्वपूर्ण भूमिका है और टीमवर्क के माध्यम से ही शासन की योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाया जा सकता है। कलेक्टर ने अधिकारियों और कर्मचारियों से ईमानदारी, निष्ठा और जनसेवा की भावना के साथ कार्य करने का आह्वान किया।

इस अवसर पर सहायक कलेक्टर क्षितिज गुरभेले, अपर कलेक्टर देवेंद्र पटेल, ओंकार यादव सहित जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। सभी ने ध्वजारोहण कार्यक्रम में सहभागिता कर संविधान और लोकतंत्र के प्रति अपनी आस्था व्यक्त की।

कार्यक्रम के दौरान कलेक्ट्रेट परिसर को आकर्षक ढंग से सजाया गया था। देशभक्ति गीतों और अनुशासित वातावरण ने आयोजन की गरिमा को और बढ़ा दिया। कार्यक्रम का समापन “वंदे मातरम्” के उद्घोष के साथ किया गया।

गणतंत्र दिवस के इस आयोजन ने न केवल प्रशासनिक अमले में नई ऊर्जा का संचार किया, बल्कि संविधान के प्रति कर्तव्यबोध और राष्ट्रसेवा की भावना को भी मजबूत किया।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement