भारत व्‍यापार, ज्ञान और प्रौदयोगिकी हस्‍तांतरण के क्षेत्र में अफ्रीकी देशों के साथ सम्‍बन्‍ध सुदृढ करने के लिए प्रतिबद्ध- केन्‍द्रीय वाणिज्‍य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल | The Voice TV

Quote :

" जो स्वयं पर विजय पा लेता है, उसे संसार पराजित नहीं कर सकता।"

National

भारत व्‍यापार, ज्ञान और प्रौदयोगिकी हस्‍तांतरण के क्षेत्र में अफ्रीकी देशों के साथ सम्‍बन्‍ध सुदृढ करने के लिए प्रतिबद्ध- केन्‍द्रीय वाणिज्‍य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल

Date : 16-Jun-2023

केन्‍द्रीय वाणिज्‍य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि भारत व्‍यापार, ज्ञान और प्रौद्योगिकी हस्‍तांतरण के क्षेत्र में अफ्रीकी देशों के साथ सम्‍बन्‍ध और सुदृढ करने के लिए प्रतिबद्ध है। श्री गोयल ने आज नई दिल्‍ली में भारत-अफ्रीका विकास भागीदारी पर सी आई आई - एक्सिम बैंक सम्‍मेलन के 18वें संस्‍करण को सम्‍बोधित करते हुए भारत के साथ गठबंधन को मजबूत करने पर जोर दिया।

उन्‍होंने कहा कि 74 अरब डॉलर के निवेश के साथ अफ्रीका में भारत पांचवां सबसे बडा निवेशक है। उन्‍होंने द्विपक्षीय व्‍यापार पर संतोष व्‍यक्‍त करते हुए कहा कि यह पिछले साल नौ से दस प्रतिशत बढा है। भारत-अफ्रीका व्‍यापार को दो सौ अरब डॉलर करने के लक्ष्‍य का उल्‍लेख करते हुए श्री गोयल ने कहा कि अफ्रीकी देशों में भारतीय कम्‍पनियां और अधिक अवसर तलाश रही हैं।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload









Advertisement