आपकी सेल्‍फी बनेगी स्‍टीकर, वॉट्सऐप ने पेश किए नए फीचर्स ! | The Voice TV

Quote :

तुम खुद अपने भाग्य के निर्माता हो - स्वामी विवेकानंद

Science & Technology

आपकी सेल्‍फी बनेगी स्‍टीकर, वॉट्सऐप ने पेश किए नए फीचर्स !

Date : 18-Jan-2025

वॉट्सऐप ने नए साल की शुरुआत में कई शानदार फीचर्स पेश किए हैं, जो यूजर्स के अनुभव को और भी बेहतर बनाएंगे। अब ऐप में नए कैमरा इफेक्ट्स शामिल

किए गए हैं, जिससे फोटो और वीडियो शेयरिंग का मजा दोगुना हो जाएगा। साथ ही, कस्टमाइज सेल्फी स्टिकर्स का विकल्प भी उपलब्ध होगा। स्टिकर पैक्स को शेयर

करना अब और आसान हो गया है, और किसी भी मैसेज पर रिएक्शन देना पहले से ज्यादा तेज और सहज हो गया है।

मेटा के स्वामित्व वाले वॉट्सऐप ने 2025 की शुरुआत में ही यह संकेत दे दिया है कि पूरे साल यूजर्स को नई सुविधाओं का तोहफा मिलता रहेगा।

कैमरा इफेक्ट्स इनमें सबसे खास हैं। पिछले साल वॉट्सऐप ने वीडियो कॉल इफेक्ट्स पेश किए थे, जिससे कॉल के दौरान बैकग्राउंड बदलने का विकल्प मिला था।

यह फीचर बेहद लोकप्रिय हुआ, और अब वॉट्सऐप ने इसे फोटो और वीडियो में भी लागू किया है। इंस्टाग्राम-प्रेरित इन इफेक्ट्स में यूजर्स को करीब 30 बैकग्राउंड,

फिल्टर्स और इफेक्ट्स का चयन करने का मौका मिलेगा, जिससे वे अपनी तस्वीरों और वीडियोज को और शानदार बना सकेंगे।

सेल्फी से बनाएं स्टिकर

अब वॉट्सऐप यूजर्स अपनी सेल्फी को स्टिकर में बदल सकते हैं। इसके लिए “Create Sticker” ऑप्शन पर क्लिक करें। ली गई सेल्फी ऑटोमैटिक रूप से स्टिकर

में बदल जाएगी, जिसे आप चैट के दौरान इस्तेमाल कर सकते हैं।

तेज और आसान मैसेज रिएक्शन

मैसेज पर रिएक्शन देना अब पहले से ज्यादा तेज और आसान हो गया है। किसी मैसेज पर डबल टैप करने या लॉन्ग प्रेस करने पर इमोजी के विकल्प तुरंत सामने आ

जाते हैं। इससे यूजर्स तुरंत अपनी प्रतिक्रिया दे सकते हैं।

स्टिकर पैक्स शेयर करना हुआ आसान

अब चैट में जाकर स्टिकर पैक्स को सीधे एक-दूसरे के साथ शेयर करना भी संभव है। यह प्रक्रिया पहले से अधिक सहज और तेज हो गई है।

अगर आप भी इन सुविधाओं का लाभ उठाना चाहते हैं, तो वॉट्सऐप को गूगल प्ले स्टोर से अपडेट कर लें।

 

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload










Advertisement