iPhone 16 पर बैन हटाने की तैयारी में इंडोनेशिया, Apple के लिए राहत की उम्मीद ! | The Voice TV

Quote :

तुम खुद अपने भाग्य के निर्माता हो - स्वामी विवेकानंद

Science & Technology

iPhone 16 पर बैन हटाने की तैयारी में इंडोनेशिया, Apple के लिए राहत की उम्मीद !

Date : 22-Jan-2025

इंडोनेशिया iPhone 16 पर लगे बैन को हटाने पर विचार कर रहा है। इंवेस्टमेंट मिनिस्टर रोसान रोसलानी ने ब्लूमबर्ग को बताया कि Apple के साथ बातचीत चल रही हैऔर अगले एक-दो हफ्तों में डील फाइनल हो सकती है। लोकल पार्ट्स और निवेश की शर्तें पूरी न करने के कारण Apple को यह बैन झेलना पड़ा था। अब इस मामले का जल्द समाधान होने की उम्मीद हैजिससे Apple उपयोगकर्ताओं को बड़ी राहत मिल सकती है।

Apple ने किया था निवेश का वादा

पिछले साल इंडोनेशिया में iPhone 16 की बिक्री पर बैन लगा दिया गया थाजिसका कारण कंपनियों की नीतियों का पालन न करना था। Apple ने इंडोनेशिया सरकार से निवेश का वादा किया था और कुछ निवेश किया भीलेकिन वह सरकार की अपेक्षाओं से कम था। इस पर सरकार ने कठोर कदम उठाते हुए iPhone 16 पर रोक लगाने का फैसला किया।

Apple को झेलना पड़ा विरोध

Apple की ओर से स्थानीय नियमों के तहत TKDN सर्टिफिकेशन प्राप्त नहीं किया गयाजो iPhone 16 की बिक्री के लिए जरूरी था। इंडोनेशिया सरकार ने मांग की थी कि iPhone के 40% पार्ट्स लोकल होने चाहिएयानी उन्हें देश में ही तैयार करना होगा। हालांकि, Apple यह शर्त पूरी करने में असफल रहा। टिम कुक ने इंडोनेशिया में मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाने की बात कही थीलेकिन इस दिशा में ठोस कदम न उठाने के कारण सरकार नाराज हो गई और iPhone 16 पर बैन लगा दिया।

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload










Advertisement