गाजा में सात हफ्ते तक रहने के बाद इजराइल पहुंचे रिहा किए गए बंधक: इजराइली सेना | The Voice TV

Quote :

"आप जिस दिन बुरे विचारों के ऊपर अपने अच्छे विचारों को रख देंगे, उस दिन जिंदगी खुद-ब-खुद और बेहतरीन हो जाएगी।"

International

गाजा में सात हफ्ते तक रहने के बाद इजराइल पहुंचे रिहा किए गए बंधक: इजराइली सेना

Date : 25-Nov-2023

 गाजा । इजराइली सेना का कहना है कि युद्ध विराम समझौते के तहत हमास की ओर से रिहा किए गए बंधक इजराइल लौट आए हैं।

इजराइली सेना के अधिकारियों ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि बंधकों की इजराइली क्षेत्र के अंदर प्रवेश करते ही प्रारंभिक चिकित्सा जांच की गई।

इजराइली सैनिक बंधकों को उनके परिवारों से मिलाने के लिए अस्पतालों में ले गए।कतर ने कहा है कि कुल 24 बंधकों को मुक्त कराया गया, जिनमें 13 इजराइली नागरिक भी शामिल हैं इजराइल ने शुक्रवार को पुष्टि की कि उसने युद्ध विराम समझौते के तहत 39 फलस्तीनी कैदियों को रिहा कर दिया है। इसके कुछ घंटे पहले गाजा में हमास के उग्रवादियों ने 13 इजराइली बंधकों को रिहा कर दिया था।

कैदियों के अधिकारों के लिए काम करने वाले संगठन कदुरा फरेस नामक संगठन ने बताया कि वेस्ट बैंक में रिहा किए गए 33 कैदियों को रेड क्रॉस की अंतरराष्ट्रीय समिति की एक टीम को सौंप दिया गया। जबकि शेष छह कैदियों को यरुशलम की एक जेल से रिहा किया जा रहा है।

दोनों पक्षों की ओर से कैदियों और बंधकों की रिहाई शुक्रवार से शुरू हुए इजराइल-हमास युद्ध में चार दिवसीय युद्ध विराम के समझौते का हिस्सा थी। इस समझौते के तहत अगले चार दिनों में 150 फलस्तीनी कैदियों और 50 इजराइली बंधकों को रिहा किया जाना है।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement