रूस ने यूक्रेन के विरूद्ध कीव पर अब तक का सबसे बडा ड्रोन हमला किया है। यूक्रेन-रूस का संघर्ष पिछले साल फरवरी में आरंभ हुआ था और यह ड्रोन हमला विशेष सैन्य अभियान है। यूक्रेन के अधिकारियों ने कहा है कि राजधानी कीव पर ईरान निर्मित 75 से अधिक शाहिद ड्रोन दागे गए और इनमें से 74 गिरा दिए गए। कीव की महापौर वितालिस कलात्श ने कहा है कि शहर में छह घंटे तक हवाई हमले का अलर्ट जारी रहा। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उत्तर और दक्षिण में एक के बाद एक हमलें होते रहे। इन हमलों में पांच लोग घायल हो गए और ध्वस्त हुए भवनों में छोटे बच्चों का एक स्कूल भी शामिल है।
यूक्रेन के ऊर्जा मंत्री ने कहा है कि हमलों के कारण बिजली आपूर्ति ठप्प हो गई और 77 आवासीय भवनों और 120 अन्य भवनों में आपूर्ति बंद हो गई।
