नेपाल, 05 मार्च । नेपाल में तेजी से बदलते राजनीतिक घटनाक्रम के बीच सत्तारूढ़ नए गठबंधन के चार घटक दलों के बीच लिखित समझौता हुआ है। इसके तहत नेपाली संसद के उच्च सदन यानी राष्ट्रीय सभा का अध्यक्ष पद नेकपा (माओवादी) को मिलेगा। वहीं घटक दलों के बीच न्यूनतम साझा कार्यक्रम बनाने पर भी सहमति बनी है।
सत्तारूढ़ नए गठबंधन की ओर से मंगलवार को जारी बयान के मुताबिक इस समझौते पर नेकपा (माओवादी) की तरफ से प्रधानमंत्री पुष्पकमल दाहाल 'प्रचंड', नेकपा (एमाले) की तरफ से केपी शर्मा ओली, जनता समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष उपेन्द्र यादव और राष्ट्रीय स्वतंत्र पार्टी की तरफ रवि लामिछाने ने हस्ताक्षर किए हैं।
इस समझौते के तहत सरकार संचालन के लिए एक न्यूनतम साझा कार्यक्रम बनाने पर भी सहमति बनी है। इसके अलावा राष्ट्रीय सभा के अध्यक्ष का पद प्रधानमंत्री पुष्पकमल दहाल प्रचंड की पार्टी नेकपा (माओवादीः को दिए जाने पर सहमति बनी है। साथ ही मंत्रालयों के बंटवारे के मुद्दे पर भी सहमति बनी है। समझौते में संघीयता कार्यान्वयन को लेकर कानून बनाने और राज्य सरकारों में फेरबदल करने की बात भी उल्लेख है।
उल्लेखनीय है कि प्रचंड के नेतृत्व वाली हालिया गठबंधन सरकार में नेपाली कांग्रेस भी शामिल थी। नेपाली कांग्रेस के हिंदू राष्ट्र का मुद्दा उठाने और राष्ट्रीय सभा के अध्यक्ष पद पर अड़ने के बाद यह गठबंधन टूट गया। इसके बाद नेकपा (माओवादी) के अध्यक्ष एवं प्रधानमंत्री प्रचंड ने प्रमुख विपक्षी नेकपा (एमाले) और दो अन्य दलों के साथ नया गठबंधन बनाया है।
