प्रयागराज, 21 जनवरी । उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में जार्ज टाउन थाना क्षेत्र स्थित केपी कॉलेज के पीछे एक तालाब में बुधवार को सेना का ट्रेनी विमान गिर गया है।
घटना के बाद पुलिस और सेना के तमाम अधिकारी मौके पर पहुंच रेस्कयू अभियान शुरू कर दिया। इस कार्रवाई में दो पायलटाें को बचा लिया गया है। मामूली चोट आने पर उन्हें अस्पताल भेजा गया है। अधिकारी मौका मुआयना कर रहे हैं। विस्तृत खबर की प्रतीक्षा है।
